×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मंडलीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की समीक्षा बैठक, आयुक्त बोलीं- मेरठ में कृषि निर्यात की अपार संभावनाएं

Meerut News: मंडलायुक्त ने नीति के अंतर्गत मंडल से निर्यात को बढ़ावा दिए जाने हेतु समिति से संबंधित विभागों को क्लस्टर निर्माण कर निर्यात को बढ़ावा दिए जाने पर जोर देते हुए निर्देशित किया।

Sushil Kumar
Published on: 7 Feb 2024 6:41 PM IST
Meerut News
X

मंडलीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में अधिकारी (Social Media)

Meerut News: मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने बुधवार (07 फ़रवरी) को कहा कि, 'मेरठ मंडल में कृषि निर्यात की अपार संभावनाएं हैं। चूंकि, यहां कृषि योग्य उपजाऊ भूमि होने के साथ-साथ यहां शिक्षा का स्तर भी काफी अच्छा है।' उन्होंने ये बातें आयुक्त सभागार में मंडलीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में कही।

अपने संबोधन में मंडल आयुक्त ने कहा, मेरठ का नीर आदर्श ऑर्गेनिक एफपीओ बना प्रदेश का पहला निर्यातोन्मुख क्लस्टर है। बैठक में उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति के विषय यथा क्लस्टर गठन निर्यात प्रोत्साहन एवं जीआई टैगिंग आदि के संबंध में राहुल यादव, सहायक कृषि विपणन अधिकारी/सदस्य सचिव, मंडलीय कृषि निर्यात निगरानी समिति, मेरठ मंडल द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को विस्तृत जानकारी प्रदान दी गई ।

मंडलायुक्त- यहां शिक्षा का स्तर भी काफी अच्छा है

मंडलायुक्त ने नीति के अंतर्गत मंडल से निर्यात को बढ़ावा दिए जाने हेतु समिति से संबंधित विभागों को क्लस्टर निर्माण कर निर्यात को बढ़ावा दिए जाने पर जोर देते हुए निर्देशित किया। कहा कि, 'जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर क्लस्टर निर्माण, एफपीओ प्रशिक्षण एवं निर्यात प्रसार संबंधी कार्य किए जाएं। मेरठ मंडल में कृषि निर्यात की अपार संभावनाएं है, चूंकि यहां कृषि योग्य उपजाऊ भूमि होने के साथ-साथ यहां पर शिक्षा का स्तर भी काफी अच्छा है।'

राहुल यादव- कृषि निर्यात नीति का हुआ गठन

इस दौरान राहुल यादव ने अवगत कराया कि, 'किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति का गठन हुआ है। इस नीति के अंतर्गत नीर आदर्श ऑर्गेनिक एफपीओ द्वारा क्लस्टर का निर्माण कर बासमती धान का निर्यात करने पर प्रदेश में प्रथम बार प्रोत्साहन प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है।'

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में एफपीओ द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं इसमें सहयोग देने वाले मेरठ के दीपक मीणा जिलाधिकारी, नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ, शशांक चौधरी, तत्कालीन हमारा एक शक्ति 31 दिसंबर को मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ, राहुल यादव, सहायक कृषि विपणन अधिकारी, मेरठ मंडल, बी पी सिंह, एसएएमआई, मेरठ, श्री अमरनाथ मिश्रा, संयुक्त कृषि निदेशक, मेरठ मंडल, बृजेश चंद्र, तत्कालीन उप कृषि निदेशक, डॉक्टर रितेश शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक, बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान, मेरठ द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य हेतु बैठक के अंत में आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story