×

Meerut News: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद शातिर लुटेरा गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज

Meerut News: जिला पुलिस प्रवक्ता ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे किठौर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक एम. उवैस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास से हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाने के कस्बा मिडीपाड़ा निवासी फैजान उर्फ ​​फौजी को गिरफ्तार कर लिया

Sushil Kumar
Published on: 7 Nov 2024 8:56 AM IST
Meerut News: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद शातिर लुटेरा गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज
X

Meerut News (Pic- Newstrack)

Meerut News: मेरठ की थाना किठौर पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच आज दिन निकलते ही शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास मुठभेड़ हो गई। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। घायल लुटेरे को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार लुटेरे के पास से अवैध तमन्चा, खोखा,जिन्दा कारतूस व लूट की बाइक के अलावा एक मोबाइल बरामद हुआ है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे थाना किठौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक मौ0 उवैस की अगुवाई में पुलिस टीम ने शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास से जिला हापुड़ के थाना गढमुक्तेश्वर के मौ0 मिदीपाड़ा कस्बा निवासी फैजान उर्फ फौजी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता के अनुसार घटना के समय फैजान बाइक पर सवार होकर कहीं लूट की नीयत से जा रहा था। शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास पुलिस ने चैकिंग के दौरान उसे रुकने का इशारा किया तो फैजान ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में फैजान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घायल अपराधी के कब्जे से एमआई कंपनी का एक चोरी का मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो, एक तमंचा 315 बोर मय एक खाली कारतूस 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, तथा करीब 500 रुपए नगद बरामद हुए हैं, जो थाना किठौर पर दर्ज एफआईआर धारा भादंसं के अंतर्गत दर्ज है। बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमे में धारा भादंसं को जोड़ दिया गया तथा एफआईआर धारा भादंसं व धारा आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। प्रवक्ता के अनुसार अभियुक्त फैजान उर्फ फौजी शातिर अपराधी है जिसके खिला मेरठ और हापुड़ के विङिन्न थानो में पांच मुकदमें दर्ज हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story