×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बोली- मार्किट में न हो प्रतिबन्धित औषधियों की बिक्री, चलाया जा रहा सघन अभियान

Meerut News: मेरठ में प्रतिबंधित औषधियों की बिक्री के खिलाफ विभागीय अधिकारियों द्वारा सघन अभियान शुरू किया गया है, जिसके कारण प्रतिबंधित औषधियों की बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

Sushil Kumar
Published on: 18 March 2024 8:50 PM IST (Updated on: 18 March 2024 8:51 PM IST)
Regional Ayurvedic and Unani officials said that there should be no sale of banned medicines in the market, intensive campaign is being run
X

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बोली- मार्किट में न हो प्रतिबन्धित औषधियों की बिक्री, चलाया जा रहा सघन अभियान: Photo- Social Media

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रतिबंधित औषधियों की बिक्री के खिलाफ विभागीय अधिकारियों द्वारा सघन अभियान शुरू किया गया है, जिसके कारण प्रतिबंधित औषधियों की बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मेरठ डा रेनू ने बताया कि लाईसेंस प्राधिकारी/निदेशक आयुर्वेदिक सेवाऐं उप्र लखनऊ ने अपने पत्र द्वारा प्रदेश में आयुर्वेदिक औषधियों के पूर्व प्रेषित नमूनों के परीक्षण रिपोर्ट में पायी गयी कुल 22 मिलावटी औषधियों एवं 10 नकली औषधियों को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 33 एवं तत्सम्बंधी नियमावली 1945 के नियम 162 ए के शक्ति का प्रयोग करते हुए निम्नांकित मिलावटी एवं नकली औषधियों को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में उत्पादन आपूर्ति एवं बिक्री को तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित कर दिया है। साथ ही समस्त क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों/औषधि निरीक्षकों को ऐसे सभी मिलावटी/नकली औषधियों को तत्काल जब्त करते हुए उन्हें नष्ट करने का निर्देश दिया है।

मिलावटी औषधियों का विवरण-

विश्वास गुड हैल्थ कैप्सूल आयुर्वेदा निर्माता डा विश्वास आयुर्वेदा इन्टर नेशनल साहा अम्बाला, हैल्थ गुड सीरप निर्माता हाईटो हर्बल प्रा०लि० मेरठ हैपलिव डी० एस० सीरप निर्माता अफलाटस फार्मास्यूटिकल्स प्रा०लि० हरियाणा इनका सैम्पल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गाजियाबाद/हापुड़ द्वारा लिया गया था, साथ ही अन्य जनपदों से लिये गये सैम्पल पैनलिन चूर्ण, एज फिट चूर्ण अमृत आयुर्वेदिक चूर्ण, स्लीमैक्स चूर्ण निर्माता गोपाल हर्बल्स फरीदाबाद, दर्द मुक्ति चूर्ण निर्माता जे०डी०स्वामी आयुर्वेदा जम्मू एण्ड कश्मीर अर्थोनिल चूर्ण निर्माता बालाजी हर्बल्स पंजाव, योगी कैयर निर्माता योगी केयर हर्वल मंडी, माइकान गोल्ड कैप्सूल निर्माता, जमुना हर्बल्स रिसर्च लिए मंडी दीप डाइवियन्ट शुगर केयर टैबलेट निर्माता एम्बिक आयुर्वेद मेरठ, हाईपावर मूसली कैप्सूल निर्माता रैनोविजन एक्सपोर्ट झारखण्ड, डाइवियोग केयर निर्माता श्रषि अमृत आयुर्वेद फार्मेसी गंगानगर राजस्थान झंडू लालिमा ब्लड एण्ड स्किन प्यूरीफायर निर्माता इमामी लि0 बालसड गुजरात, सिस्टोन सीरप लिव-52, निर्माता हिमालया वेलनेस कम्पनी बैगलूरू कर्नाटक, वायना प्लस आयल निर्माता अक्षय आयुर्वेद भवन फरुखाबाद, वातारिन आयल निर्माता यूनाइटेड फार्मस्यूटिकल्स राजस्थान, न्यू रिविल निर्माता एच०सी०आर० फार्मूलेशनस प्रा० लि0 अहमदाबाद, बोस्टा एम आर टेबलेट निर्माता स्टारमड फार्मूलेशन हरियाणा।

नकली औषधियों का विवरण-रूमो प्रवाही निर्माता श्री धनवन्तरी हर्बल्स अमृतसर, सुन्दरी कल्प सीरप निर्माता हैरीसन फार्मा मेरठ, इनका सैम्पल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गाजियाबाद/हापुड द्वारा लिया गया था, साथ ही अन्य जनपदों से लिए गये सैम्पल ज्वाला दाद निर्माता ज्वाला आयुर्वेद भवन अलीगढ़, त्रयोदशांग गुग्गुल निर्माता दिव्य फार्मेसी हरिद्वार वेदान्तक वटी निर्माता गगन फार्मस्यूटिकल्स गंगानगर राजस्थान एसीन्यूटा लिक्विड निर्माता यू०ए०पी० फार्मा प्रा० लि० अहमदाबाद गुजरात आंमला चूर्ण निर्माता फ्यूजन आयुर्वेदा मेरठ, सुपर सोनिक कैप्सूल निर्माता रिनोविजन एक्सपर्ट्स प्रा०लि० झारखण्ड, बोस्टा 400 टेबलेट निर्माता स्टारमड फार्मूलेशन हरियाणा, बायनाप्लस कैप्सूल निर्माता अक्षय आयुर्वेद भवन फरुखाबाद।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त औषधियों के बिकी, भण्डारण पर रोक लगा दिया गया है तथा औषधि विक्रेता संगठनों कों उक्त से सम्बन्धित पत्र प्रेषित किया जा चुका है तथा मार्किट में उक्त प्रतिबन्धित औषधियों की बिक्री न हो इसके लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story