TRENDING TAGS :
Etawah News: रामगोपाल यादव बोले भारत-पाकिस्तान के बीच होना चाहिए मैच, जानिए क्यों कही ये बात
Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव स्पोर्ट्स स्टेडियम में 68वां माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
Etawah News: इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव सैफई स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि जब से समाजवादी पार्टी की सत्ता उत्तर प्रदेश से गई है तब से स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश सरकार कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगातार गंदगी देखने को मिल रही है। वहीं उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर मोदी सरकार को घेरने का काम किया।
उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। मोदी जी जल्दबाजी में महिला आरक्षण लाने का काम कर रहे हैं। लेकिन उन्हें भी पता है कि ऐसा हो नहीं सकता है। 2026 से पहले कोई भी संशोधन नहीं हो सकता है जब तक जाति जनगणना नहीं होगी। तब तक कुछ नहीं होगा। आगे उन्होंने कहा कि अगर इंडिया एलायंस की सरकार बनती है तो 60% ओबीसी महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा।
रामगोपाल यादव ने कहा भारत पाकिस्तान के बीच होना चाहिए मैच
भारत में 5 अक्टूबर से इंडिया में आईसीसी वर्ल्ड कप की लीग शुरू होने वाली है, जिसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम भी भारत में आकर मैच खेलेगी। इस क्रिकेट मैच को लेकर कुछ लोग पाकिस्तान के साथ मैच ना खेलने की सरकार से अपील कर रहे हैं।
पड़ोसी देश से ख़त्म नहीं होने चाहिये संबंध
इन सब के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच जरूर होना चाहिए। पड़ोसी देशों के साथ ज्यादा दिन तक संबंध खराब होने ही नहीं चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि अगर कोई चीन पर सरकार को लेकर बात करता है कि चीन भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा है तो यह लोग हिंदू मुस्लिम करना शुरू कर देते हैं। आगे कहा चाहे प्रदेश के मुख्यमंत्री हो या फिर देश के मुख्यमंत्री हो अगर देश के हित में काम नहीं करेंगे तो जनता बाहर का रास्ता दिखाने का काम भी करेगी।