×

Meerut News: सामने आई पराक्रम दिखाने वाले सैनिकों व परिजनों के दर्द की दास्तां, सैनिक बंधु की हुई बैठक

Meerut News: बैठक में आदेश किया गया कि भूतपूर्व सैनिको व उनके आश्रितो के लम्बित मसले खासकर जमीन के विवाद का एक निश्चित समय में निस्तारण किया जाये।

Sushil Kumar
Published on: 27 Dec 2024 5:19 PM IST
Meerut News ( Photo- Newstrack )
X

Meerut News ( Photo- Newstrack )

Meerut News: आज यहां कैप्टन राकेश शुक्ला, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास कार्यालय मेरठ के मीटिंग हाल मेंबर हुई जिला सैनिक बंधु की बैठक में जमीन आवंटन के मामले प्रमुख रूप से सामने आए। इनमें 1962 की लडाई में शामिल रहे भूतपूर्व सैनिक अभय सिंह को भूमि आवंटन हेतु उपजिलाधिकारी मवाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, एक अन्य पुराने मामले जो सविता चौधरी 2002 में काउंटर इन्सरजेन्सी में शहीद अनिल कुमार, शौर्य चक्र की पत्नि का भूमि आवंटन का मामला जो काफी समय से लम्बित है, के सम्बन्ध में उन्होने मुख्यमंत्री या सेना के उच्च अधिकारियो से मिलने का समय निर्धारित कराने का अनुरोध किया।

इसके अलावा पुलिस प्रशासन से लम्बित 45 मामलो की सूची पुलिस प्रशासन की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधि उपनिरिक्षक लालकुर्ती नबाब सिंह को सौपी गयी। उपरोक्त मामलो में मुख्यतः जमीनी विवाद,शस्त्र लाईसेन्स नवीनीकरण,रास्ते सम्बन्धित विवाद व पुलिस सम्बन्धित मामलो पर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।बैठक में जिलाधिकारी की ओर से नामित नगर मजिस्ट्रेट अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक में आदेश किया गया कि भूतपूर्व सैनिको व उनके आश्रितो के लम्बित मसले खासकर जमीन के विवाद का एक निश्चित समय में निस्तारण किया जाये।

नगर निगम मेरठ की ओर से शरद पाल सहा0 नगरायुक्त उपस्थित रहे, कार्यालय में नगर निगम के जल विभाग द्वारा बिछायी गयी पानी की पाईप लाईन के असंतोषजनक कार्य के बारे में उन्हे अवगत कराया गया व इसे जल्द ही सुचारू कराने को कहा गया एवं पाईप लाईन में आने वाले व्यय का ब्यौरा जो कि कई बार प्रबन्धक जल को पत्राचार करने पर भी उपलब्ध नही कराया गया है उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया गया। बैठक में भूतपूर्व सैनिक राजेन्द्र सिंह की जमीन से सम्बन्धित प्रकरण को नगर मजिस्ट्रेट अनिल श्रीवास्तव जी ने निस्तारण हेतु निर्देशत किया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story