×

Meerut News: सौरभ हत्या कांड को अंजाम देने वाले मुस्कान और साहिल को उनके किये की सजा जल्दी हो इसके लिए पुलिस मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का करेगी प्रयास

Meerut News: सौरभ हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के लिए मेरठ पुलिस गंभीर है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने न्यूजट्रैक को शनिवार को बताया कि पुलिस की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा।

Sushil Kumar
Published on: 22 March 2025 2:07 PM IST
Saurabh Murder Case ( Pic- Social- Media)
X

 Saurabh Murder Case ( Pic- Social- Media)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के चर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के लिए मेरठ पुलिस गंभीर है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने न्यूजट्रैक को शनिवार को बताया कि पुलिस की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कोशिश होगी कि मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। ताकि आरोपितों को जल्द से जल्द उनके किये की सजा मिल सके। वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने मेरठ पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह के प्रकरण और इस तरह की अपराध की प्रणाली जिसे मोड्स ऑपरेंडी कहा जाता है यह अत्यंत जघन्य श्रेणी में आता है।अतः गुणवात्मक विवेचना के जरिए, जल्द चार्ज शीट कर ,अच्छी पैरवी करवा कर दोषी पत्नी व उसके पुरुष मित्र को कठोर सजा दिलाई जाए।

एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता के मद्देनजर ही विवेचना को दारोगा से स्थानांतरण करने के बाद इंस्पेक्टर को दे दिया गया है। साथ ही आदेश कर दिया गया कि इसकी निगरानी एएसपी करेंगे। चाकू, ड्रम और सीमेंट बेचने वालों के भी पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। पुलिस मुस्कान और साहिल की हत्या करने के बाद की गतिविधियों की भी जांच कर रही है। तीन मार्च की रात हत्या कर सौरभ के चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील करने के बाद मुस्कान और साहिल शुक्ला चार मार्च को हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कसोल पहुंचे थे। मुस्कान और साहिल के शिमला,मनाली और कसोल के मौज-मस्ती के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियों में दोनो रेव पार्टी में डीजे पर होली के रंगों में सरोबार होकर जमकर डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर हत्याकांड की जरा भी शिकन नहीं थी।

अभी तक की जांच में यह भी सामने आया है कि शिमला में मुस्कान ने कैब चालक से साहिल के लिए केक मंगाया। केक काटकर भी डांस किया। मुस्कान की कैब चालक के साथ की गई चैटिंग और आडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक ऐसे ही एक वायरल वीडियों में मुस्कान ने कैब चालक को व्हाटअप पर आडियो मैसेज भेज कर कहा था कि कहीं से भी केक ले आए। इसके साथ ही मुस्कान ने चालक से यह भी कहा कि उसे फोन न करे। केवल मैसेज पर बता दे कि केक मिला या नहीं।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story