TRENDING TAGS :
Meerut News: सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी गर्भवती, बच्चे के पिता को लेकर गहराया रहस्य
Meerut News: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी पर आरोप है कि उसने 3 मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की चाकू से हत्या कर दी थी।
Saurabh murder case (photo: social media )
Meerut News: सौरभ राजपूत हत्याकांड में मुख्य आरोपी और वर्तमान में जिला जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी के गर्भवती होने की पुष्टि ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। जेल प्रशासन की ओर से मिली सूचना पर जिला अस्पताल की महिला चिकित्सकों की टीम ने मुस्कान का मेडिकल परीक्षण किया, जिसमें उसकी गर्भावस्था की पुष्टि हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शुक्रवार या सोमवार को उसका अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा, जिससे गर्भ की स्थिति और अवधि स्पष्ट हो सके।
कौन है बच्चे का पिता?
इस प्रकरण में सबसे बड़ा सवाल यही है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा उसके मृतक पति सौरभ का है या प्रेमी साहिल शुक्ला का, जो इस हत्या कांड में सह-अभियुक्त है। यह मामला अब सिर्फ हत्या तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें पारिवारिक, सामाजिक और कानूनी उलझनें भी जुड़ गई हैं।
हत्या की कहानी
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी पर आरोप है कि उसने 3 मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की चाकू से हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े कर प्लास्टिक ड्रम में बंद कर दिया और हिमाचल प्रदेश भाग गए थे। 18 मार्च को दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ।
परिवारों की प्रतिक्रिया
मृतक सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यदि गर्भ में पल रहा बच्चा मेरे भाई सौरभ का हुआ, तो हम उसे जरूर अपनाएंगे और उसका पालन-पोषण करेंगे।” वहीं मुस्कान के परिवार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जेल सूत्रों के अनुसार, साहिल शुक्ला से मिलने उसकी नानी पुष्पा दूसरी बार जेल पहुंचीं और फल व कपड़े लेकर आईं। दूसरी ओर, मुस्कान से मिलने अभी तक कोई परिजन जेल नहीं पहुंचा है।
क्या कहता है प्रशासन?
जिला प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट और अन्य चिकित्सीय परीक्षणों के आधार पर ही अगली कानूनी कार्यवाही तय की जाएगी।
इस प्रकरण में आने वाले दिनों में मेडिकल रिपोर्ट, डीएनए टेस्ट और न्यायिक आदेश कई पहलुओं को स्पष्ट करेंगे। फिलहाल पूरा शहर इस चौंकाने वाली खबर के बाद गहरी चर्चा में है।