×

Meerut सौरभ हत्याकांड में बड़ा सच आया सामने, कातिल मुस्कान को साहिल का साथ तो पसंद था, लेकिन...

Meerut Saurabh Murder Case: सौरभ कुमार हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल से की गई पूछताछ के आधार पर क तरफ जहां पुलिस ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं।

Sushil Kumar
Published on: 20 March 2025 2:20 PM IST
Meerut Saurabh Murder Case:
X

Meerut Saurabh Murder Case

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ कुमार हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल से की गई पूछताछ के आधार पर क तरफ जहां पुलिस ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में सौरभ के परिजनों ने कई गंभीर आरोप मुस्कान के परिजनों पर लगाते हुए कहा है कि मुस्कान के माता-पिता का यह कहना कि उन्हें घटना के बारे में पहले से पता नहीं था। पूरी तरह गलत है। सौरभ की मां रेणु देवी ने कहा कि ऐसा कह कर मुस्कान के माता-पिता पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे।

हकीकत यही है कि मुस्कान की मां को अपराध के बारे में पहले से पता था। कानूनी कार्रवाई से खुद को बचाने के लिए ही वे पुलिस थाने गए थे।" यही नहीं रेणू देवी ने मीडिया से बातचीत में यह तक कहा कि सौरभ की छह साल की बेटी को उसकी मौत के बारे में पता था। इसलिए उसने जैसा कि हमें कुछ लोगो से पता चला है कि वह(सौरभ की बेटी) कह रही थी, 'पापा ड्रम में हैं'। हालांकि न्यूजट्रैक द्वारा इस बारे में पूछने पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह तो बच्ची के परिवार वालों ने उसे बता दिया होगा जब मुस्कान परिवार वालों को घटना की कहानी सुना रही होगी तब बच्ची वहीं मौजूद होगी। बच्ची को इस बारे में कुछ पता नहीं था। मुस्कान और साहिल को रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दिये जाने के सवाल पर सिंह ने कहा कि कल ही दोनो जेल गये हैं। अब पुलिस दोनो को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में एप्लाई करेगी।

एसपी सिटी ने बताया कि मुस्कान ने पुलिस को बताया है कि वो पिछले साल नवंबर से ही अपने पति सौरभ की हत्या करने की प्लानिंग में लग गई थी। वहीं, इस मामले में यह भी सामने आया है कि साहिल शुक्ला अंधविश्वासी था। उसकी मां नहीं थी। इसका फायदा उठाते हुए मुस्कान ने अपने भाई के नाम से स्नैपचैट की एक फेक आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी साहिल को कहा कि साहिल तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थीं और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा। दरअसल,मुस्कान साहिल को ऐसा फील देती थी कि स्नैपचैट के माध्यम से तेरी मां मेरे भाई के माध्यम से तेरे से बात कर रही है। इसके बाद मुस्कान ने अपने दोस्तों से ऐसी जगह के बारे में पूछा कि पूजा करने के बाद जहां पूजा का सामान दबाया जा सके। वो प्लान कर रही थी कि कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां हत्या के बाद सौरभ को जमीन में गाढ़ा जा सके। जब उसे पता चला कि सौरभ फरवरी में आ रहा है तो उसने चिकन काटने के बहाने चाकू खरीदे और बेहोशी की दवाई खरीदी और फिर हत्या कर दी।

एसपी सिटी के अनुसार मुस्कान को इस बात का पता था कि सौरभ की हत्या के बाद उसके परिजन उसका पता लेने की कोशिश नहीं करेंगे। क्योंकि सौरभ दो साल बाहर रहा था। लेकिन,किसी ने उसकी कोई खोज-खबर नहीं ली। सौरभ कई-कई दिन तक घर से बाहर रहा करता था। तब भी कोई नहीं पूछता था। फिलहाल भी सौरभ 10 दिन से गायब थी। लेकिन,किसी ने कोई खोज-खबर नहीं ली।

Admin 2

Admin 2

Next Story