×

Meerut News: यूपी के इस जिले में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, कड़ाके की ठंड के चलते अवकाश की घोषणा

Meerut News: जिले में 30 और 31 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य सभी बोर्ड से संबद्ध नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 30 और 31 दिसंबर को अवकाश रहेगा।

Sushil Kumar
Published on: 29 Dec 2024 10:02 PM IST
Lucknow School Closed Update News in Hindi
X

Lucknow School Closed Update News in Hindi (Photo- Social Media)

Meerut News: मेरठ जिले में कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 30 और 31 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में 30 और 31 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य सभी बोर्ड से संबद्ध नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 30 और 31 दिसंबर को अवकाश रहेगा।

खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया ये निर्देश

बता दें कि इससे पहले जिले के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य सभी बोर्ड से संबद्ध नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 29 दिसंबर का अवकाश घोषित किया गया था। आदेशों में कहा गया था कि परिषदीय विद्यालय में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अवकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराई जाएंगी।

बीएसए ने आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई विद्यालय इस दौरान खुला मिले तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

पश्चिमी यूपी के कई जिलों में शुक्रवार से ही झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए मुसीबतें उठानी पड़ती है। ठंड के मौसम में बारिश से बच्चों के बीमार होने की संभावना और बढ़ जाती है ऐसे में डीएम के इस फैसले से अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story