×

ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, खुले में कुर्बानी न किए जाने की हिदायत

Meerut: एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि कि ईद-उल-जुहा के दिन खुले में कुर्बानी न करें तथा अवशेष को खुले में न फेंके। ईद-उल-जुहा की नमाज ईदगाह के अंदर ही पढ़ी जाये।

Sushil Kumar
Published on: 13 Jun 2024 1:11 PM IST
meerut news
X

मेरठ में ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद (न्यूजट्रैक)

Meerut News: मुस्लिम समुदाय के त्योहार ईद-उल-अजहा के मद्देनजर मेरठ पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं और खुले स्थान पर कुर्बानी न किए जाने तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न दिए जाने की स्पष्ट हिदायत दी गई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 17 जून को मनाई जाने वाली ईद-उल-अजहा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुले में कुर्बानी नहीं देने और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

ईद-उल-अजहा के साथ ही मोहर्रम एवं कांवड यात्रा तथा शिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को सकुशल संपन्न कराने के लिए रिजर्व पुलिस लाईन बहुउद्देशीय हॉल में जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की उपस्थिति में केन्द्रीय शांति समिति व संबंधित अधिकारियों के बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रबुद्धजनों व धर्मगुरूओं द्वारा विद्युत व्यवस्था, सड़क, साफ-सफाई, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था आदि समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियो को व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये।


जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा समस्त प्रबुद्धजन एवं धर्म गुरूओं से भी अपील की गयी कि स्थानीय स्तर पर सामाजिक सदभाव बढाने एवं प्रत्येक व्यक्ति, धर्म, संप्रदाय, त्यौहार आदि का सम्मान करने तथा आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित रहे इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दी गयी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि कि ईद-उल-जुहा के दिन खुले में कुर्बानी न करें तथा अवशेष को खुले में न फेंके।

उन्होंने कहा कि ईद-उल-जुहा की नमाज ईदगाह के अंदर ही पढ़ी जाये। उन्हांने कहा कि अफवाह फैलाने वालो पर कडी नजर रखी जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित अलग-अलग क्षेत्रो से आये हुये धर्म गुरू, प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story