×

Meerut News : शराब के नशे में विवाद बना सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की वजह, आरोपी गिरफ्तार

Meerut News: जयश्री कॉलोनी निवासी सिक्योरिटी गार्ड ललित (43) की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का दावा किया है।

Sushil Kumar
Written By Sushil Kumar
Published on: 25 Feb 2025 8:08 PM IST
Meerut Security guard murder Case
X

 Meerut Security guard murder Case ( Pic-  Social- Media)

Meerut News: मलियाना की जयश्री कॉलोनी निवासी सिक्योरिटी गार्ड ललित (43) की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में किसी बात को लेकर मृतक और आरोपी हमलावर के बीच विवाद हुआ इसके चलते आरोपी ने हत्या कर शव वेदव्यासपुरी के जंगल में फेंक दिया। परिजनों ने कपड़ों और बेल्ट से उसकी शिनाख्त की। शव का ऊपरी हिस्सा किसी जंगली जानवर ने नोच रखा था। परिजनों ने अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना टीपीनगर व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में अज्ञात शव की शिनाख्त कराते हुये हत्या करने वाले अभियुक्त को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ आज गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 22 फरवरी को थाना टीपीनगर पुलिस को सूचना मिली कि जैन शिंकजी के पीछे पार्क में एक अज्ञात शव मिला है। मौके पर टीपीनगर पुलिस, फील्ड यूनिट द्वारा पंचायतनामा, वैज्ञानिक साक्ष्य आदि विधिक कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के बाद शव की शिनाख्त कराने के प्रयास के बाद शिनाख्त ललित कुमार पुत्र लखीराम निवासी जयश्री कालोनी अम्बेडकर पार्क के पास मलियाना थाना टीपीनगर मेऱठ के रूप में परिजनो द्वारा की गयी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या व लूट के संबंध में अभियुक्त अतुल पुत्र मनजीत निवासी निकट उमराव इंटर कालिज मलियाना टीपीनगर व चीनू पुत्र तेजपाल निवासी नामालूम के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा सर्विलांस की सहायता व मुखबिर की सूचना पर आज अभियुक्त अतुल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा हत्या जैसा जघन्य अपराध कारित किया इसलिए अभियुक्त अतुल से थाने पर विस्तृत पूछताछ की गई ।पूछताछ में अभियुक्त की निशादेही पर हत्या करने में प्रयोग दो डन्डे व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद करायी गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में हत्या की वजह मृतक व प्रतिवादी का एक साथ मिलकर शराब पीना और शराब पीने के दौरान नशे मे किसी बात को लेकर आपस में विवाद होना पाया गया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story