×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: आयुक्त ने पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण कर मरीजों से पूछा हाल, माताओं को फल और बच्चों को बांटे खिलौने

Meerut News: आयुक्त ने बच्चों के परिजनों से बात कर उनके स्वास्थ्य का संज्ञान लिया, एनआरसी में सभी रिकॉर्ड चेक किए व रसोई का निरीक्षण किया।

Sushil Kumar
Published on: 22 Aug 2024 9:32 PM IST
Meerut News: आयुक्त ने पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण कर मरीजों से पूछा हाल, माताओं को फल और बच्चों को बांटे खिलौने
X

Meerut News: मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने आज पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया जहाँ 09 बच्चे भर्ती थे। इस दौरान केंद्र में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति रही।

बच्चों के परिजनों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा

आयुक्त ने बच्चों के परिजनों से बात कर उनके स्वास्थ्य का संज्ञान लिया, एनआरसी में सभी रिकॉर्ड चेक किए व रसोई का निरीक्षण किया। चिकित्सालय स्टाफ से भर्ती बच्चों के उपचार संबंधी जानकारी ली गयी तथा उनके द्वारा किये गये फॉलोअप के विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । आयुक्त ने एनआरसी में भर्ती बच्चों की माताओं को उपहार स्वरूप फल व बच्चों को खिलौने वितरित किये।


आईसीयू का भी निरीक्षण किया

आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, बच्चों को चिन्हित करके एनआरसी में भर्ती करायें, जिससे जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। आयुक्त ने जिला चिकित्सालय के आईसीयू का भी निरीक्षण किया, आईसीयू में 03 मरीज भर्ती थे। ऑक्सीजन प्लान्ट की उपलब्धता व सक्रियता के संबंध में जानकारी ली गयी। इमरजेन्सी विभाग का निरीक्षण कर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएँ देते हुए निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये ।

प्रमुख अधीक्षक, पी०एल० शर्मा जिला चिकित्सालय को निर्देशित किया कि पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) व इमरजेन्सी में जो भी कमियां है, उनको पूर्ण कराते हुए मरीजों का उचित उपचार करायें।


अधिकारी उपस्थित रहे

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा० राजेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अशोक कटारिया, चिकित्सा अधीक्षक पी०एल० शर्मा जिला चिकित्सालय डा० कोशलेन्द्र सिंह, चिकित्सालय प्रबंधक वालिया, एनआरसी प्रभारी डा० श्रीओम व डा० सेंगर आदि अधिकारी उपस्थित रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story