TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: गन्ना छीलने गये किसान की हत्या से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Meerut News: थाना रोहटा क्षेत्र के गांव किनौनी में खेत पर गन्ना छीलने के लिए गये एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Sushil Kumar
Published on: 5 Nov 2024 5:08 PM IST
Meerut News
X

गन्ना छीलने गये किसान की हत्या से सनसनी (न्यूजट्रैक)

Meerut News: शहर से सटे थाना रोहटा क्षेत्र के गांव किनौनी में खेत पर गन्ना छीलने के लिए गये एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची रोहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा। ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा किया। सूचना पाकर रोहटा पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वालों को समझा बुझाकर बमुश्किल शांत किया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आज सुबह थाना रोहटा पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के किनौनी गांव का राजू(55) आज सुबह करीब छह बजे गन्ना छिलने के लिए गन्ने के खेत पर गया था। करीब आठ बजे राजू की खून से लथपथ लाश गन्ने के खेत पर पड़ी मिली। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजकर घटना की जांच शुरु की। फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

उधर, थाना क्षेत्र की पुलिस को राजू के बेटे कपिल ने बताया कि उसके पिता (राजू) सुबह लगभग 6 बजे घर से गांव के जंगल में गन्ना छीलने के लिए निकले थे। कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने राजू का शव खून से लथपथ पड़ा था। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि धारदार हथियार से गला काटा गया है।

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगो पर हत्या करने का शक जाहिर किया है। जिनको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों और हमलावरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं। घटना के लिए खुलासे के लिए पुलिस की टीम भी गठित की गई है। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story