×

Meerut News: शातिर चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश हुआ घायल, चार गिरफ्तार

Meerut News: बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी करने के उपकरण, चोरी के कॉपर के वायर, बिजली का तार, स्टार्टर बरामद हुए हैं‌।

Sushil Kumar
Published on: 20 March 2025 7:21 PM IST (Updated on: 20 March 2025 7:21 PM IST)
Meerut News
X

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: ग्रामीण इलाकों में टयूबवेल से स्टार्टर व अन्य सामान करने वाले बदमाश और थाना इंचौली व स्वाट टीम ग्रामीण पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश के तीन साथियों को भी गहरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी करने के उपकरण, चोरी के कॉपर के वायर, बिजली का तार, स्टार्टर बरामद हुए हैं‌। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

पकड़े गए बदमाशों के ये हैं नाम

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायल होने वाले बदमाश का नाम छोटू उर्फ इम्तियाज़ है। शेष गिरफ्तार किए गए तीन बदमाशों के नाम शाहिद लंगड़ा,सोहेल व जीवन है। प्रवक्ता ने बताया कि 18/19 मार्च को प्रभारी निरीक्षक इंचौली व स्वाट टीम देहात क्षेत्र को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि जंगल ग्राम इंचौली एक शातिर गिरोह टयूबवेल से स्टार्टर व अन्य सामान चोरी की घटना करने की फिराक में है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक इंचौली व स्वाट टीम देहात क्षेत्र द्वारा स्टार्टर व कोपर चोरी करने वाले शातिर चोर जिनके विरूद्ध थाना इंचौली , फलावदा , किठौर , परिक्षितगढ पर करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत होना पाया गया था को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों द्वारा 13/14 मार्च की रात्रि मे ग्राम इंचौली के 05 टयूबवैल से स्टार्टर व काँपर तार चोरी किया था। इनके पास से चोरी गये काँपर वायर करीब 28 किलो व स्टार्टर का सामान करीब 24 किलो बरामद किया गया। इस गिरोह का थाना क्षेत्र व जनपद के सीमावर्ती थाना फलावदा , किठौर , किला परिक्षितगढ मे आये टयूबवेल से स्टार्टर व काँपर तार चोरी करते थे जिनसे किसानो में रोष व आम जान मानस मे भय व्याप्त था।

बदमाशों ने ये दी जानकारी

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि हम चोरी के माल को कबाडी रियाजुद्दीन पुत्र उम्मेद निवासी गली नं0 9 काँच का पुल फतेहउल्लापुर रोड थाना लोहियानगर जनपद मेरठ को बेच देते थे। जिसके बाद कबाडी रियाजुद्दीन को थाना इंचौली पुलिस व स्वाँट टीम ग्रामीण द्वारा आज चोरी गये माल के गिरफ्तार किया गया। कबाडी रियाजुद्दीन के कब्जे से लगभग 22 किलो काँपर के तार व स्टार्टर के पुर्जे करीब 32 किलो आदि सामान बरामद हुआ।

मास्टर माइंड शाहिद लंगड़ा

प्रवक्ता के अनुसार गिरोह के मास्टर माइन्ड शाहिद लंगडा है जो माह दिसम्बर 2024 से जनपद हापुड मे स्टार्टर व काँपर वायर चोरी करने के जुर्म से करीब 3 वर्ष बाद जेल से छुटकर आया था। इस गिरोह का मास्टर माइन्ड शाहिद लंगडा अपने अन्य सदस्य छोटू उर्फ इम्त्याज , सोहेल , जीवन उर्फ नईम को इंचौली बुला लेता था। मोबाइल फोन अपने घर पर बन्द करवाकर रखवा देता था। रात्रि को खाना खाने के बाद साईकिल से खाली बोरा टार्च सब्बल , प्लास , पेचकर , पाना , चाबी , आरी जैसे सामानो के साथ जंगल पर बने टयूबवेल से स्टार्टर व काँपर तार चोरी की घटना को अंजाम देते थे।‌अभियुक्तो द्वारा थाना इंचौली क्षेत्र मे लगातार कई घटनाये कारित की थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई निरीक्षक सुमन कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम ग्रामीण व‌ उप निरीक्षक इंचौली तीर्थपाल सिंह कर रहे थे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story