TRENDING TAGS :
Meerut News: एसआईएस सिक्योरिटी अभ्यर्थियों के चयन के लिए ब्लॉकों में लगायेगी भर्ती शिविर
Meerut News:19 जून को विकास खंड जानी खुर्द, 20 को खरखौदा, 21 को रोहटा, 22 को हस्तिनापुर, 23 को माछरा, 24 को मवाना, 26 को परिक्षितगढ़, 27 को दौराला, 28 को सरधना, 30 को सरूरपुर, 01 जुलाई को रजपुरा तथा 03 जुलाई को मेरठ में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
Meerut News: जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार ने बताया है कि कमान्डेंट कार्यालय आरटीए दिल्ली द्वारा भारतीय सुरक्षा दक्षता परिसर नई दिल्ली की ओर से एसआईएस इंडिया लि0 के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कार्य में आयोजित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए विकास खंडवार शिविर लगाये जाने की अनुमति चाही गयी है।
Also Read
उन्होंने बताया कि 19 जून को विकास खंड जानी खुर्द, 20 जून को विकास खंड खरखौदा, 21 जून को विकास खंड रोहटा, 22 को विकास खंड हस्तिनापुर, 23 को विकास खंड माछरा, 24 को विकास खंड मवाना, 26 को विकास खंड परिक्षितगढ़, 27 को विकास खंड दौराला, 28 को विकास खंड सरधना, 30 जून को विकास खंड सरूरपुर, 01 जुलाई को विकास खंड रजपुरा तथा 03 जुलाई को विकास खंड मेरठ में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए अभ्यर्थी 10वीं पास होना चाहिए, उसकी उम्र 21 से 37 वर्ष हो, उसकी ऊंचाई 167.5 से0मी0 हो तथा उसका वजन 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए, उसकी उम्र 21 से 37 वर्ष हो, उसकी ऊंचाई 170 से0मी0 हो तथा उसका वजन 56 से 90 कि0ग्रा0 होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता (10वीं/12वीं मार्कशीट), आधार कार्ड व 02 फोटो पासपोर्ट साईज के साथ भर्ती शिविर में प्रतिभाग कर सकता है।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि भर्ती शिविर आयोजन हेतु मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन की कोविङ-19 वायरस की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन, मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेन्स का परिपालन प्रत्येक दशा में कराते हुए उक्त संस्था के अधिकृत प्रतिनिधि/अधिकारी को उक्त कार्य हेतु निर्धारित दिनांक में शिविर आयोजन में सहयोग प्रदान करें।