×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News : बहन की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर निर्मम हत्या, भाई गिरफ्तार

Meerut News : जमीन के पैसे के बंटवारे के विवाद में अपनी सगी बड़ी बहन की गर्दन काटकर हत्या करने वाले आरोपी हमलावर भाई को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभी उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया।

Sushil Kumar
Published on: 19 July 2024 10:48 PM IST
Meerut News : बहन की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर निर्मम हत्या, भाई गिरफ्तार
X

Meerut News : जमीन के पैसे के बंटवारे के विवाद में अपनी सगी बड़ी बहन की गर्दन काटकर हत्या करने वाले आरोपी हमलावर भाई को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभी उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, बीती 16 जुलाई को दौराला थाना क्षेत्र के ग्राम रूहासा निवासी अरविंद पुत्र महावीर ने जमीन के पैसे के बंटवारे के विवाद में अपनी बहन रीता पत्नी सुनील कुमार निवासी ग्राम दौघट, जिला बागपत की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी थी, जिसके संबंध में मृतका के पिता महावीर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

अभियुक्त को भेजा जेल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दौराला के निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्त अरविंद की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी दौराला को निर्देशित किया गया था। दौराला पुलिस टीम ने उपरोक्त हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्त अरविंद को पनवाड़ी मोड़ मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी अभियुक्त की निशादेही पर बरामद की गई है। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जमीन को लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि पिता द्वारा बेची गई दो बीघा जमीन के 20 लाख रुपए को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया, जिस पर भाई ने दीवान बेड पर लेटी बहन की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी भाई बहन को मौत के घाट उतारकर पत्नी संग भाग निकला।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story