×

Meerut News: गोकशी रोकने में विफल होने पर चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित

Meerut News: उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देशित किए जाने के उपरांत भी गौकशी जैसे गंभीर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण कर पाने में पूर्णतया विफल रहने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा 6 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

Sushil Kumar
Published on: 11 Dec 2024 10:52 PM IST
Meerut News ( Pic- Social- Media)
X

Meerut News ( Pic- Social- Media)

Meerut News: मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र की खिवाई चौकी के इंचार्ज समेत 6 पुलिस कर्मियों को एसएसपी विपिन ताड़ा ने सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई गोकशी नहीं रोकने पर की गई है।जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। प्रवक्ता के अनुसार थाना सरूरपुर की चौकी खिवाई क्षेत्र में 10 दिसंबर को गौकशी जैसे संगीन अपराध की घटना घटित होने एवं उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देशित किए जाने के उपरांत भी गौकशी जैसे गंभीर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण कर पाने में पूर्णतया विफल रहने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा खिवाई पुलिस चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र यादव, अमित पंवार और विवेक कुमार कुमार को निलंबित कर दिया है। जिले में सभी थाना प्रभारियों को गोकशी पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। विफल रहने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

यहां बता दें कि मेरठ में मंगलवार को खिवाई पुलिस चौकी क्षेत्र में संरक्षित पशु की हत्या को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। यहां पहले भी गोकशी की शिकायत मिलती रहती है। गौरतलब है कि मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा लापरवाह पुलिस कर्मियों को लेकर काफी सख्त रूप अपना रहे हैं। हाल ही उनके निर्देश पर रात्रि में आकस्मिक पीआरवी चेकिंग के दौरान कईं पीआरवी अपने नियत लोकेशन पॉइंट से हटकर खड़ी पाई गई और पुलिसकर्मी पीआरवी छोड़कर सोते पाए गए जिस पर निम्न पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया और संबंधित थाने के रात्रि अधिकारी की लापरवाही के संबंध में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story