×

Meerut News: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन में मेरठ पुलिस, 6 अस्थाई चौकियों का किया गया गठन

Meerut News: थाने से अधिक दूरी होने के कारण क्षेत्रवासियों द्वारा काफी समय से पुलिस चौकी का गठन किये जाने की भी मांग की जा रही थी।

Sushil Kumar
Published on: 2 Feb 2025 9:54 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मेरठ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना सरधना व सरूरपुर क्षेत्रान्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं शांति व कानून-व्यवस्था हेतु 06 अस्थायी चौकियों का गठन किया गया है। यह जानकारी आज रात जिला पुलिस प्रवक्ता ने दी।

जिला प्रवक्ता के अनुसार थाना सरधना व सरूरपुर क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले गांवो की जनसंख्या अधिक होने, थाने से सुदूर होने एवं विगत वर्षो में घटित घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, अन्य चौकी दूरस्थ स्थित होने के कारण जनता की परेशानियों के त्वरित निस्तारण तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु थाना सरधना क्षेत्र अंतर्गत चौकी कुशावली, अटेरना पुल, दौराला पुल, नानू पुल नाम से अस्थायी रूप से चार चौकियों का गठन किया गया है। इसी तरह थाना सरूरपुर क्षेत्र अंतर्गत चौकी भूनी व कस्बा करनावल के नाम से अस्थायी रूप से कुल दो चौकियों का गठन किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि थाने से अधिक दूरी होने के कारण क्षेत्रवासियों द्वारा काफी समय से पुलिस चौकी का गठन किये जाने की भी मांग की जा रही थी। इन चौकियों के अन्तर्गत पडने वालो गांवो की जनता पुलिस चौकियों में जाकर अपनी समस्याओं को आसानी से बता पायेगी एवं पुलिस द्वारा जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा। घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं एवं अपराधियों पर भी प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा।

थाना सरधना क्षेत्र अंतर्गत चार अस्थाई चौकियों का गठनः

*चौकी कुशावली क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों का विवरणः-* ग्राम महादेव, ग्राम दौलतपुर, ग्राम कालन्द, ग्राम नबाबगढी, ग्राम भामौरी, ग्राम कुशावली, ग्राम नंगला आर्डर, ग्राम झिटकरी सांसीपुरा।

*चौकी अटेरना पुल क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों का विवरणः-* ग्राम मेहरमति मीणा, ग्राम कपसाढ, ग्राम कुलंजन, ग्राम मदारपुरा, ग्राम मिलक, ग्राम मानपुरी, ग्राम चकबन्दी, ग्राम अटेरना, ग्राम अलीपुर, ग्राम टेहरकी।

*चौकी दौराला पुल क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों का विवरणः-* ग्राम समसपुर सुरानी, ग्राम बेगमाबाद, ग्राम अहमदाबाद, ग्राम मढियाई खुर्द, ग्राम खिर्वा जलालपुर, ग्राम खिर्वा नौआबाद, ग्राम बहादरपुर, ग्राम दुर्वेशपुर, ग्राम बुबकपुर।

*चौकी नानू पुल क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों का विवरणः-* ग्राम चांदना, ग्राम जुल्हेडा, ग्राम मेहरमति गणेशपुर, ग्राम मढियाई कला, ग्राम दबथुआ, ग्राम रतनगढी, ग्राम नानू, ग्राम रतौली, ग्राम भलसेना, ग्राम ईकडी, ग्राम पोहल्ली, ग्राम दबथुआ गढी।

थाना सरूरपुर क्षेत्र अंतर्गत 02 अस्थाई चौकियों का गठनः

*चौकी भूनी क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों का विवरणः-* ग्राम सरूरपुर, ग्राम डाहर, ग्राम रिठाली, ग्राम गोटका, ग्राम भूनी, ग्राम कक्केपुर, ग्राम भूनी टोल प्लाजा।

*चौकी कस्बा करनावल क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों का विवरणः-* कस्बा करनावल, ग्राम पथौली, ग्राम दर्जनपुर, ग्राम रामपुर मोती, ग्राम फतेहपुर, ग्राम भावा नगला

Shalini singh

Shalini singh

Next Story