×

Meerut News: विशेष उड़ाका दल ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में नकल की सामग्री के साथ 14 परीक्षार्थियों को पकड़ा, मचा हड़कंप

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बैक पेपर एवं व्यवसायिक परीक्षाओं में गठित विशेष उड़ाका दल ने आज मेरठ जिले में अभियान चलाकर मेरठ कॉलेज, मेरठ में 13 छात्र छात्राओं को तथा कृष्णा कॉलेज मवाना से 01 छात्र को नकल सामग्री के साथ पकड़ा तथा केस बनाकर विश्वविद्यालय को प्रेषित किया ।

Sushil Kumar
Published on: 4 Jan 2024 4:14 PM GMT
Special flying team caught 14 candidates with copied material in the examinations of Chaudhary Charan Singh University
X

विशेष उड़ाका दल ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में नकल की सामग्री के साथ 14 परीक्षार्थियों को पकड़ा: Photo- Social Media

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बैक पेपर एवं व्यवसायिक परीक्षाओं में गठित विशेष उड़ाका दल ने आज मेरठ जिले में अभियान चलाकर मेरठ कॉलेज, मेरठ में 13 छात्र छात्राओं को तथा कृष्णा कॉलेज मवाना से 01 छात्र को नकल सामग्री के साथ पकड़ा तथा केस बनाकर विश्वविद्यालय को प्रेषित किया । तथा जिन कॉलेजों में परीक्षा संबंधी कमियां मिली उनके निवारण के लिए उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विशेष उड़ाका दल ने स्मार्ट वॉच वाले तथा मोबाइल फोन वाले कई छात्र-छात्राओं को चेतावनी के साथ छोड़ा। कई कॉलेजों को सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विवि प्रवक्ता ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बैक पेपर एवं व्यवसायिक परीक्षाओं में गठित विशेष उड़ाका दल के संयोजक प्रोफेसर शिवराज सिंह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, प्रोफेसर विनय कुमार जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत एवं डॉक्टर सुंदरपाल सिंह एसोसिएट प्रोफेसर, दिगंबर जैन कॉलेज, बड़ौत के नेतृत्व में नकल पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी है।

परीक्षा शुल्क निर्धारण करने का लिया गया निर्णय

इधर आज गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए बीसीए पंचम सेमेस्टर में माइनर प्रोजेक्ट पेपर में प्रोजेक्ट शुल्क 1390 रुपए त्रुटिवश छठे सेमेस्टर के स्थान पर पंचम सेमेस्टर में लिए जाने के कारण उक्त शुल्क छठे सेमेस्टर में समायोजित करने का निर्णय लिया गया। एकल विषय व्यक्तिगत परीक्षा फार्म हेतु 610 रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारण करने का निर्णय लिया गया।

वित्त समिति की बैठक में वित्त अधिकारी रमेश चंद्र कुलसचिव धीरेंद्र कुमार की समिति के सदस्य प्रोफेसर नरेंद्र कुमार विश्नोई उच्च शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश वर्मा अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन मेरठ अतुल कुमार सिंह प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता लेखाधिकारी विनय कुमार पांडे संजीव गोयल अरुण वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story