×

Meerut News: महिलाओं से खुलकर अपनी बात रखने की अपील, राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने की जनसुनवाई

Meerut News: राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने आज सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से अपील की कि वे अपनी समस्याओं और मामलों के बारे में खुलकर बात करें।

Sushil Kumar
Published on: 15 Jan 2025 10:40 PM IST
Meerut News
X

State Women Commission member appealed to women express their views openly in public hearing (Photo: Social Media)

Meerut News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने आज सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से अपील की कि वे अपनी समस्याओं और मामलों के बारे में खुलकर बात करें। डॉ. मीनाक्षी ने महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा, उत्पीड़न और अन्य समस्याओं के संबंध में पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों को प्राथमिकता से देखना चाहिए और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि महिलाओं को न्याय मिल सके।

इस दौरान, डॉ. मीनाक्षी भराला ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को यह निर्देश दिया कि वे विशेष कैम्प आयोजित करें, जिसमें बालिकाओं और महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पेंशन और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उनका कहना था कि इन योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचना चाहिए, ताकि वे अपने जीवन को बेहतर बना सकें।

इसके बाद, डॉ. मीनाक्षी भराला ने राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शरणालय में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की स्थिति पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही, महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान, डॉ. मीनाक्षी भराला ने जिले में चल रहे महिला कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी पात्र महिला को योजनाओं से वंचित नहीं होने दिया जाए। महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और उनके सम्मान की रक्षा की जानी चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार गुप्ता और अन्य संबंधित अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन से एएसपी (यूटी) देवेश चतुर्वेदी, महिला थाना प्रभारी आदेश कौर, वन स्टॉप सेंटर की विनीता और प्रोबेशन कार्यालय की डॉ. श्रीति सगर भी मौजूद थे। डॉ. मीनाक्षी भराला ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी कि महिलाओं को उनके हक मिले और उनकी सुरक्षा में कोई कमी न हो।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story