TRENDING TAGS :
Meerut Crime News: पांच हत्याओं के आरोपित नईम बाबा, मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच के एक माह बाद भी साक्ष्य देने कोई नहीं पहुंचा
Meerut News Today: पांच लोगों की हत्या के आरोपी नईम उर्फ जमील पुत्र नसीर अहमद की पुलिस मुठभेड में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू हुए करीब एक माह का समय बीत चुका है।
Meerut News Today Statement Not Found in Magisterial Investigation into the Death of Naeem Accused Murder Case
Meerut Crime News: मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के आरोपी नईम उर्फ जमील पुत्र नसीर अहमद की पुलिस मुठभेड में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू हुए करीब एक माह का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक के अलावा कोई भी घटना के संबंध में अपना बयान देने नहीं पहुंचा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपने पत्र के अंतर्गत 24/25 जनवरी की रात्रि में थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पुलिस मुठभेड की उक्त घटना, जिसमें 50 हजार रुपए के इनामी वांछित अपराधी नईम उर्फ जमील पुत्र नसीर अहमद निवासी हुमायूँ नगर थाना लोहिया नगर हाल निवासी रमजानपुर, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र की मृत्यु हुई है, के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट मेरठ महोदय के पत्र के द्वारा वर्णित पुलिस मुठभेड की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उनको नामित किया गया है।
नगर मजिस्ट्रेट के अनुसार नईम उर्फ जमील पुलिस मुठभेड की मजिस्ट्रीयल जाँच के सम्बन्ध में इस कार्यालय द्वारा 27 जनवरी 2025 व 04 फरवरी 2025 को; सार्वजनिक सूचना जारी की गई थी
कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई साक्ष्य / बयान प्रस्तुत करना है तो उनके न्यायालय में दिनांक 10 फरवरी तक प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक अथवा किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है। परन्तु इस घटना के संबंध में पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर ही उपस्थित हुये अन्य उपस्थित नहीं हुये।
नगर मजिस्ट्रेट के अनुसार पुलिस मुठभेड की मजिस्ट्रीयल जाँच के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई साक्ष्य / बयान प्रस्तुत करना है तो उनके न्यायालय में दिनांक 03 मार्च से दिनांक 10 मार्च तक प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।