Meerut News: एसटीएफ व पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी, लॉरेंस विश्नोई गैंग का शूटर 50,000 का इनामी रवि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Meerut News: एसटीएफ व इचोली पुलिस ने लॉरेस विश्नोई गैंग के सदस्य शूटर रवि को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शूटर रवि पर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था।

Sushil Kumar
Published on: 16 Sep 2023 4:50 PM GMT
Meerut News
X

Meerut News(Pic:Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसटीएफ व थाना इचोली पुलिस के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी है। एसटीएफ व इचोली पुलिस ने लॉरेस विश्नोई गैंग के सदस्य शूटर रवि को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शूटर रवि पर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था। आज यूपी एसटीएफ व इचोली पुलिस ने इंचौली थाना क्षेत्र में आरोपी रवि को घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष इंचौली मय फोर्स मसूरी मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रहे थे। उसी समय एसटीएफ मेरठ टीम द्वारा सूचना दी गयी कि 50,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित इस रास्ते पर आ रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्षक इंचौली द्वारा सामने से आ रहे मोटर साईकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया जिसपर वह युवक नही रुका व पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गई जिसमें उक्त युवक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवक थाना इंचौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 105/23 धारा 386, 307, 506, 507,120बी भादवि व 3/25/5/27 आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0 106/23 धारा 307 भादवि मे वांछित एवं 50,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस तथा 01 मोटर साईकिल पैशन प्रो बरामद की गयी। एसएसपी के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त रवि पुत्र सुरेश कुमार निवासी मौ0 भगवानपुर कस्बा व थाना दौराला मेरठ द्वारा बताया गया कि दिनांक 31 मई को रवि नें अपने साथियो के साथ मिलकर थाना इंचौली क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा लावड मे कपडा व्यापारी स्वदेश विकल पुत्र स्व0 हरीओम सैनी निवासी कस्बा लावड से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी तथा रंगदारी न देने पर स्वदेश विकल की दुकान पर जाकर जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी। जिसमे दुकान पर काम करने वाला लडका अरुण घायल हो गया था। जिसके बाद स्वदेश विकल द्वारा थाना इंचौली पर मु0अ0सं0 105/23 धारा 386, 307, 506, 507, 120बी भादवि पंजीकृत कराया गया था। जिसमे अभियुक्त रवि उपरोक्त का नाम प्रकाश मे आया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पर 50,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई एसटीएफ टीम मेरठ निरीक्षक सुनील कुमार थाना इंचौली प्रभारी सूर्यदीप सिंह कर रहे थे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story