TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: एसटीएफ को बड़ी कामयाबी: ऑनलाइन परीक्षाओं में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए प्रश्न पत्र हल करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार

Meerut News: गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह इण्टर पास है और कम्प्यूटर हैकिंग एक्सपर्ट है। इस गैंग का सरगना प्रत्येक अभ्यर्थी से 4 से 5 लाख रुपये मिलते थे।

Sushil Kumar
Published on: 10 Oct 2024 8:25 PM IST
STF arrested a member of the gang that solved question papers in online exams through remote access software
X

ऑनलाइन परीक्षाओं में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए प्रश्न पत्र हल करने वाले गैंग के सदस्य को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Meerut News: एसटीएफ यूपी की मेरठ इकाई को आज सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधि0 में वांछित एंव ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रश्नदृपत्र हल कराने वाले गैंग के सदस्य राम चौहान उर्फ राम अवतार को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।

यह जानकारी एसटीएफ की मेरठ इकाई के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधि0 में वांछित एंव ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रश्नदृपत्र हल कराने वाले गैंग के सदस्य राम चौहान उर्फ राम अवतार को आज तहसील के बाहर मैन रोड पर बना यात्री टीन शेड थाना कोतवाली बडौत जिला बागपत एक गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा थाना कोतवाली बडौत, जनपद बागपत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 66डी, आई0टी0 एक्ट, 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधि0 में वांछित चल रहा था। राम चौहान उर्फ राम अवतार पुत्र अपचंद निवासी ग्राम भिडूकी, थाना हसनपुर, जिला पलवल (हरियाणा) का निवासी है।

एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार थाना कोतवाली बडौत, जनपद बागपत में प्रचलित उ0प्र0 पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाईन भर्ती परीक्षा में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रश्नदृपत्र हल करने वाले सरगना रचित चौधरी सहित 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।

ऐसे पकड़ा गया सॉल्वर गैंग का सदस्य

इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली बडौत, जनपद बागपत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 66 डी, आई0टी0 एक्ट, 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधि0 में वांछित एंव विभिन्न ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रश्नदृपत्र हल कराने वाले गैंग का सक्रिय सदस्य किसी से मिलने के लिए दिल्ली-सहारनपुर रोड पर कलेक्ट्रेट को जाने वाले मार्ग के तिराहे पर रोड के किनारे बने यात्री शेड मे बैठा हुआ है। यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है।

मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर थाना कोतवाली बडौत, बागपत से सम्पर्क कर सूचना से अवगत कराते हूए उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने अपना नाम राम चौहान उर्फ राम अवतार बताया, जो थाना कोतवाली बडौत, जनपद बागपत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 66 डी, आईटी एक्ट, 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधि0 में वांछित है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह इण्टर पास है और कम्प्यूटर हैकिंग एक्सपर्ट है। इस गैंग का सरगना प्रत्येक अभ्यर्थी से 4 से 5 लाख रुपये उक्त कार्य हेतु प्राप्त करता था तथा राम चौहान उर्फ राम अवतार को एक अभ्यार्थी की स्क्रीन शेयर करने की ऐवज में 50 हजार रुपए दिये जाते थे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story