×

Meerut News: निजी विश्वविद्यालय परिसर में नमाज पढ़ने के मामले में आरोपी छात्र गिरफ्तार,जेल भेजा

Meerut News: वहीं विवि के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने बताया कि विवि प्रबंधन द्वारा कराई गई आंतरिक जांच के बाद खालिद प्रधान और तीन सुरक्षाकर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

Sushil Kumar
Published on: 16 March 2025 11:01 AM IST (Updated on: 16 March 2025 12:05 PM IST)
Meerut News: निजी विश्वविद्यालय परिसर में नमाज पढ़ने के मामले में आरोपी छात्र गिरफ्तार,जेल भेजा
X

Meerut News

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के आइआइएमटी विश्वविद्यालय में बिना अनुमति नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने मुख्यारोपी छात्र खालिद मेवाती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने गिरफ्तारी की बावत जानकारी देते हुए आज बताया कि आइआइएमटी विवि परिसर में नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इस मामले में एक आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर जेल दिया गया है।

वहीं विवि के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने बताया कि विवि प्रबंधन द्वारा कराई गई आंतरिक जांच के बाद खालिद प्रधान और तीन सुरक्षाकर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि आंतरिक जांच में पाया गया है कि प्रशासन की इजाजत के बिना परिसर में नमाज पढ़ने और इसका वीडियो वायरल करने का उद्देश्य विश्वविद्यालय में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना प्रतीत होता है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में जांच समिति ने मुख्य आरोपी खालिद को उसका पक्ष रखने के लिए बुलाया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। तीन सुरक्षाकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है, जिसके चलते उन्हें भी निलंबित किया गया है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ था। इसमें नमाज पढ़ते हुए 50 के करीब छात्र दिखाई दे रहे थे। वीडियो इंस्टाग्राम पर खालिद मेवाती खालिद प्रधान 302 के अकाउंट से वायरल हुआ था। इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो पुलिस ने मुख्यारोपी छात्र खालिद मेवाती के खिलाफ गंगा नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी खालिद मेवाती को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इससे पहले वीडियो पर आपत्ति जताते हुए हिंदू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इस मामले में विवि प्रशासन ने कमेटी बनाकर जांच कराई।

Admin 2

Admin 2

Next Story