×

Meerut News: स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर 'सुभारती युवा शक्ति रैली' का हुआ आयोजन, युवाओं ने लिया संकल्प

Meerut News: युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय सेवा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता के प्रमाण स्वरूप आयोजित इस रैली से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले युवाओं ने राष्ट्र निर्माण में अपना सशक्त योगदान देने का संकल्प लिया।

Sushil Kumar
Published on: 12 Jan 2025 8:19 PM IST
Subharati Yuva Shakti Rally held on 162nd birth anniversary of Swami Vivekanand, youth take resolution
X

स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर 'सुभारती युवा शक्ति रैली' का हुआ आयोजन, युवाओं ने लिया संकल्प- (Photo- Social Media)

Meerut News: स्वामी विवेकानंद शोध पीठ एवं सुभारती डिफेंस एकेडमी के संयुक्त तत्तवावधान में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर "राष्ट्रीय युवा दिवस" के तहत "सुभारती युवा शक्ति रैली" निकाली गई। यह रैली विश्वविद्यालय परिसर में स्थित तात्या टोपे तिराहे से स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के सम्मुख से शुरु होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए विश्वविद्यालय के शहीद स्मारक पर समाप्त हुई।

युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय सेवा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता के प्रमाण स्वरूप आयोजित इस रैली से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले युवाओं ने राष्ट्र निर्माण में अपना सशक्त योगदान देने का संकल्प लिया।

युवा, स्वामी जी के आदर्शों को अपनाएं

इस अवसर पर मुख्य अतिथि 510 आर्मी बेस कार्यशाला, मेरठ के कमांडेंट व प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर दिनेश दहिया ने सभी उपस्थित सुभारती डिफेंस अकैडमी, एनसीसी और एनएसएस के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब छात्र आने वाले कल का भविष्य हैं। मुझे विश्वास है कि ये सभी छात्र स्वामी जी के आदर्शों को अपनाकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए एक ऐसे समाज के निर्माण में सहायक बनेंगे जहां किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में आकर और यहां के राष्ट्रीयता के भाव से पूरित वातावरण को देखकर ऐसा लगता है कि यह विश्वविद्यालय हमारे असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा देखे गए सपने को साकार करने में लगा हुआ है। इसके लिए मैं विश्वविद्यालय के संस्थापकों एवं सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों को साधुवाद देता हूं कि आप अपने विश्वविद्यालय में राष्ट्रप्रेम का भाव युवाओं में रोपित करने में लगे हुए हैं।

रैली को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ एपी गर्ग, डीन एकेडमिक्स व निदेशक सुभारती शोध प्रकोष्ठ ने युवाओं को स्वामी जी के द्वारा 1893 में शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक भाषण को सदा याद रखना चाहिए क्योंकि यह भाषण हमें बताता है कि मनुष्य चाहे कोई भी हो, वह किसी भी परिस्थिति में ही क्यों ना हो, उसके द्वारा किए गए कार्य ही उसे महान बनाते हैं।

एक सशक्त एवं अखंड भारत के निर्माण में सहायक हों युवा

कार्यक्रम की संयोजिका एवं स्वामी विवेकानंद पीठ की समन्वयक डॉ.मोनिका मेहरोत्रा ने कहा कि उनका यह मानना है कि स्वामी जी के द्रशों को हमारे विद्यार्थियों में उतारने के लिए हमें उनके बताए मार्ग पर चलते हुए विद्यार्थियों को न केवल शिक्षित करना है बल्कि उन्हें एक ऐसे राष्ट्रनिर्माता के रूप में तैयार करना है जो कि एक सशक्त एवं अखंड भारत के निर्माण में सहायक हों। डॉ. मेहरोत्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में एक अद्भुत शक्ति होती है, यदि युवा किसी कार्य को करने की ठान लें तो वे उसे हर हाल में पूरा करते हैं।

इस दौरान निखिल त्यागी, राम प्रकाश तिवारी, शिकेब मजीद, डॉ. सुपुर्णा पंडित आदि के साथ सुभारती एनएसएस, एनसीसी व सुभारती डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स व विद्यार्थियों के अतिरिक्त सुभारती सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story