Meerut News: सात से 14 जून तक बुद्ध मेले का होगा आयोजन, तैयारियां जारी

Meerut News: सुभारती समूह की संस्थापिका संघमाता डॉ.मुक्ति भटनागर की स्मृति में उनके परिनिर्वाण दिवस पर बुद्ध मेले का आयोजन होने जा रहा है।

Sushil Kumar
Published on: 1 Jun 2024 10:55 AM GMT (Updated on: 1 Jun 2024 4:07 PM GMT)
Meerut News
X

बुद्ध मेले की तैयारी करते लोग। (Pic: Newstrack)

Meerut News: संघमाता डॉ. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 07 जून से 14 जून तक होने वाले इस मेले के आयोजन को लेकर सुभारती संस्कृति विभाग में आज बैठक का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय प्रवक्ता के अनुसार सुभारती समूह की संस्थापिका संघमाता डॉ.मुक्ति भटनागर की स्मृति में उनके परिनिर्वाण दिवस पर बुद्ध मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस उपलक्ष में विश्वविद्यालय में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है।

रात 11 बजे तक चलेगा मेला

मेला प्रभारी डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेला 07 जून से 14 तक शाम प्रतिदिन 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि बुद्ध मेले में बुद्ध संस्कृति एवं इतिहास व संगीत के साथ मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध होंगे। जो मेरठ सहित आस पास के लोगों को परिवार के साथ मनोरंजन करने का अवसर प्रदान करेंगे। मेला उपाध्यक्ष व संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ.विवेक कुमार ने कहा कि मेले में बुद्ध कला, संस्कृति एवं भारतीय इतिहास को जानने के साथ मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मेला हमारे भारतीय संस्कारों में विशेष महत्व रखता है, जिसमें ज्ञानवर्द्धन के साथ सामाजिक एकता भी देखने को मिलती है।

मेला देता है मैत्री का संदेश

मेला उपाध्यक्ष राजकुमार सागर ने कहा कि हमारी परम्पराओं में समाज के सभी लोग एकजुट होकर उत्साह व उमंग के साथ खुशियां बांटते है और बुद्ध मेला हमें प्रेम, करूणा, मैत्री का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि मेले में बुद्ध विहार, बुद्ध संगीत, धम्मपद पाठ, मत्स्य जलकुण्ड बुद्ध वंदना, दीपशाला, पुस्तकें एवं अन्य धम्म सामग्री, चित्र प्रदर्शनी, फोटो पॉइन्ट, गुब्बारे पर निशाना, बच्चों के झूले, मिक्की माउस, जादूगर, जलपान स्टॉल आदि बुद्ध मेला में आकर्षण का केन्द्र होंगे। बैठक के उपरान्त मेला समिति के सभी सदस्यों ने मेला स्थल की व्यवस्था का मुआयना करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मेला सलाहकार व लॉ कॉलेज के डीन डॉ.वैभव गोयल भारतीय, मेला अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार, राजकुमार सागर, डॉ.सत्यम खरे, डॉं.संचित प्रधान, डॉ.चन्द्रकीर्ति भंते, डॉ. सुधीर त्यागी, डॉ.शशि राज तेवतिया, डॉ.मनोज कपिल, डॉ.शिवमोहन वर्मा, ई. आकाश भटनागर, हर्षवर्धन कौशिक, इन्द्रपाल, नरेश कुमार, अंशुल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story