TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: जमीं पर उतरे फैशन की दुनिया के सितारे, जोश, जज्बा, जुनून के साथ मॉडल्स ने दिखाया दम

Meerut News: मेरठ में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती कॉलिज ऑफ फाइन आर्ट एंड फैशन डिजाइन द्वारा "डिजाइन कैसल 2024" का आयोजन किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 30 April 2024 10:08 PM IST
Subharti College of Fine Arts and Fashion Design Castle 2024 organized
X

सुभारती कॉलिज ऑफ फाइन आर्ट एंड फैशन डिजाइन कैसल 2024" का आयोजन: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती कॉलिज ऑफ फाइन आर्ट एंड फैशन डिजाइन द्वारा "डिजाइन कैसल 2024" का आयोजन किया गया। सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में आयोजित फैशन शो की थीम "कॉकटेल करिश्मा" पर आधारित रही।

"डिज़ाइन कैसल 2024" फैशन समारोह में ग्लैमर सितारों की चमक

फैशन शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिस फ्लाइंग फेम ग्रैंड इंडिया 2023 देवांशी शर्मा, बॉलीवुड अभिनेता करण शर्मा, कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज, प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा, फाइन आर्ट कॉलिज के डीन डॉ. पिंटू मिश्रा, फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन विभाग प्रमुख डॉ. नेहा सिंह ने किया। इस दौरान देशभर से आए मॉडल ने अपने स्टाइल से सभी का मनमोह लिया।

Photo- Newstrack

फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन विभाग प्रमुख डॉ. नेहा सिंह ने बताया कि उनके विभाग द्वारा आयोजित फैशन शो में विभिन्न राउंड के माध्यम से रैम्प पर परिधानों को पेश किया गया। जिसमें रैम्प पर चलने का तरीका, खूबसूरत ड्रेस, आकर्षक मेकअप को दर्शाया गया जिससे पूरे फैशन शो में माहौल बहुत रंगारंग बना रहा।

उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 6 दिवसीय मॉडलिंग वर्कशॉप में 80 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रसिद्ध कोरियोग्राफर कपिल गौहरी द्वारा विद्यार्थियों को मॉडलिंग की बारीकियों से रूबरू कराया गया। इस शो की मेजबानी मॉडल सोनाली गुप्ता ने कुशलतापूर्वक की।

Photo- Newstrack

फैशन इंडस्ट्री के जगमगाते सितारे करेंगे देश का नाम रोशन

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल ने कहा कि फैशन इंडस्ट्री सितारे की तरह जगमगा रही है तथा सुभारती विश्वविद्यालय का फाइन आर्ट कॉलिज छात्र छात्राओं को चमकती हुई दुनिया का सितारा बनाने की कला सिखा रहा है। उन्होंने डिजाइन कैसल में आए एक्टर, मॉडल एवं सभी छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

Photo- Newstrack

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने सभी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि फाइन आर्ट एवं फैशन डिजाइन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है इसके लिये छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम करके मंजिल तक पहुंचना होता है, जो गुरुओं के बताये गये रास्ते पर चलकर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी मॉडल्स को अपनी शुभकामनाएं दी।

फाईन आर्ट कॉलिज के प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में फैशन की कला का सर्वांगीण विकास के साथ एक कामयाब मॉडल बनने हेतु उन्हें फैशन की तकनीकी बारीकियां से रूबरू कराना है। उन्होंने बताया कि सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा फैशन कॉलिज है जहां कला की विभिन्न विधाओं को आधुनिक तरीकों से सिखाया जाता है और छात्र छात्राओं को इस अंदाज़ में फैशन की शिक्षा दी जाती है कि वह प्रतिभाशाली होकर रोजगार भी पा सके है और अपनी प्रतिभा से देश का रोशन कर सकें।

सुभारती फाइन आर्ट कॉलिज से डिग्री व डिप्लोमा कर रहे छात्र छात्राओं के परिधानों को रैम्प पर उतारा गया रंग बिरंगी चमकती लाइटों व मंत्रमुग्ध करने वाले म्यूजिक में रैम्प पर चलते मॉडल एक अलग ही रोमांच के अनुभव को प्रदर्शित कर रहे थे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो आसमान के सितारे जमीं पर उतर आए हो।

Photo- Newstrack

अतिथियों ने फाइन आर्ट्स की वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया

जूरी सदस्यों के पैनल में राधिका (सुश्री उत्तराखंड 2024), सचिन गर्ग (फैशन डिजाइनर, संस्थापक आर्टिस्टिक एलायंस), आशी बग्गा (मॉडल, अभिनेता, गायिका, पेजेंट कोच), और हंसिका त्यागी (फैशन मॉडल) शामिल हैं। अभिनेत्री एमएम ने संग्रह और मॉडलों को सटीकता के साथ परखते हुए इस कार्यक्रम में अपनी विशेषज्ञता पेश की।

उत्साह से भरे छात्रों ने दस आकर्षक राउंड में अपने डिज़ाइन संग्रह प्रदर्शित किए, जिनमें से प्रत्येक "कॉकटेल करिश्मा" थीम का सार दर्शाता रहा। जूरी सदस्यों के पैनल ने विजेताओं का चयन किया, जिसमें आर्या, ज्योति सिंह, आकांक्षा, सुहानी, जंशिका और मिताली ने प्रतिष्ठित "बेस्ट डिज़ाइन कलेक्शन डीसी 2024" ट्रॉफी जीती। बेस्ट इनोवेशन कलेक्शन सलीम, यशिका, अदीबा, शिवानी, संध्या, नंदनी, अक्सा, सलिशा। सतह अलंकरण में श्विनी, कुमकुम रही।

Photo- Newstrack

शो स्टॉपर ड्रेस अवार्ड दिक्षा को मिला

बेस्ट कमर्शियल कलेक्शन में जियांसी, कशिश, वानी, मुस्कान, प्रेनिका, मधु रही। परिधान निर्माण में हिमांशी, इशिका, आलिमा, दिपांशु, मनीषा, सिमरन रही। शो स्टॉपर ड्रेस अवार्ड दिक्षा को मिला। शो में प्रायोजक के रूप में ग्लैमर इंडिया यूके इंटरनेशनल मेकओवर पार्टनर, कलाकर्स द्वारा फ्रेम्स फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी पार्टनर, एजीएस ग्रूमिंग अकादमी, जिमजेनिक्स फिटनेस आज़ाद हिंद रेडियो, हैप्पी डे पब्लिक स्कूल की भूमिका रही।

शो में डॉ. भावना ग्रोवर, पीपीडी निदेशक ई. आकाश भटनागर, डॉ. विधि खंडेलवाल, डॉ. अर्पणा काम्बोज, डॉ. मीनाक्षी टम्टा, श्रद्धा यादव, अनीशा आनंद, अभिलाषा गर्ग, सौम्या शर्मा, अंशू सिंघल शामिल हैं। शैलजा सिंधय, मोनिका वर्मा, आशीष वर्मा, लकी त्यागी, अक्षय शर्मा ने भी छात्रों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story