TRENDING TAGS :
Meerut: RLD की बैठक में गन्ने का भाव घोषित करने का मुद्दा उठा, सरकार से की अपील
Meerut: राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मतलूब गोड की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग का संचालन एडवोकेट जयराज सिंह ने किया। मीटिंग में राष्ट्रीय लोक दल के सदस्यता अभियान को तेज करने को लेकर भी चर्चा हुई।
Meerut News: राष्ट्रीय लोकदल ने जल्द से जल्द गन्ने का मूल्य घोषित करने की मांग की है। आज यहां पार्टी जिला कार्यालय पर हुई राष्ट्रीय लोकदल की मासिक मीटिंग में सरकार से यह अपील की गई कि वह गन्ना किसान के गाने का रेट शीघ्र घोषित करने का कष्ट करें। वरिष्ठ नेता सुनील रोहटा ने शीघ्र ही गन्ने का अच्छा रेट घोषित होने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मतलूब गोड की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग का संचालन एडवोकेट जयराज सिंह ने किया। मीटिंग में राष्ट्रीय लोक दल के सदस्यता अभियान को तेज करने को लेकर भी चर्चा हुई।
मीटिंग में कार्यकर्ताओं की समस्याओं को भी सुना गया। मीटिंग में पार्टी जिला अध्यक्ष ने प्रति माह जिला स्तर ब्लॉक स्तर व ग्रामीण स्तर पर मीटिंग करने का प्रस्ताव रखा। तय किया गया कि मेरठ के 12 ब्लॉक व तीन तहसील स्तर पर प्रति माह मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पार्टी की नीति व सदस्यता अभियान नए सदस्यों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। साथ ही कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
मीटिंग में आगामी पंचायत चुनाव को मध्य नजर रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं से यह अपील की गई कि वह अपने-अपने वार्ड से अच्छे प्रत्याशियों का सुझाव पार्टी कार्यालय पर दें। इसके अलावा भविष्य में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, खेल प्रकोष्ठ, सैनिक प्रकोष्ठ, किसान प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्षों जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी प्रकोष्ठों के विस्तार करने का सुझाव दिया गया।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार मीटिंग में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की विचारधारा पर चलते हुए आज समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में बाबू मलिक, उपेंद्र प्रधान दरियापुर, निमेश भाटी, सोहनलाल, अफसार ,गंभीर यादव ,हसन ,मोनू जाटव आदि रहे ।मीटिंग के समापन पर पूर्व मंत्री डॉ मैराजुद्दीन व पूर्व राज्य मंत्री ताराचंद शास्त्री के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया।