TRENDING TAGS :
Meerut News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शुरू होंगे ओपन डिस्टेंस लर्निंग के तहत ये 11 कोर्स
Meerut News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय जनवरी माह से ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के तहत 11 कोर्स शुरू करने जा रहा है, जिनकी अनुमति मिल चुकी है।
Meerut News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय जनवरी माह से ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के तहत 11 कोर्स शुरू करने जा रहा है, जिनकी अनुमति मिल चुकी है। यह जानकारी आज विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने दी।
विश्वविद्यालय के आगामी विजन और योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जनवरी माह से विश्वविद्यालय ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के तहत 11 कोर्स शुरू करने जा रहा है, जिनकी अनुमति मिल चुकी है। कुलपति ने बताया कि बीते वर्षों में विश्वविद्यालय की जो रैंकिंग रही है, उसमें और सुधार किया जाएगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च, इनोवेशन और एकेडमिक इंडेक्स को बेहतर बनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही, इस वर्ष विश्वविद्यालय THE रैंकिंग में भाग लेगा और इसमें बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि NIRF और QS रैंकिंग को भी और अधिक बेहतर किया जाएगा।
नए कोर्स शुरू किए जाएंगे
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय, भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय और विभिन्न इंडस्ट्रीज के साथ तालमेल बनाकर रोजगारपरक कोर्स संचालित करेगा। समय की मांग के अनुसार, नए कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिनसे विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। ज्वेलरी डिजाइनिंग के कोर्स का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह कोर्स विद्यार्थियों को रोजगार के साथ-साथ स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का अवसर भी देता है। खेलों को लेकर भी कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आर्चरी, शूटिंग और अन्य खेलों के लिए कुशल प्रशिक्षकों की नियुक्ति का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों को अब उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। विश्वविद्यालय परिसर में सभी ऑनर्स कोर्स शुरू कर दिए गए हैं और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही, संबद्ध कॉलेजों को भी उनकी NAAC रैंकिंग में सुधार के लिए आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे उनकी गुणवत्ता में भी सुधार हो सके। कुलपति ने विश्वास जताया कि इन पहलों से न केवल विश्वविद्यालय बल्कि क्षेत्र के छात्रों और संबद्ध कॉलेजों को भी व्यापक लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर कुल सचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा की अधिकारी रमेश चंद्र प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह प्रोफेसर वीरपाल सिंह प्रोफेसर हरे कृष्णा, प्रोफेसर जयमाला प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता प्रोफेसर बिंदु शर्मा प्रोफेसर अनिल मलिक प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, डॉ जितेंद्र सिंह प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता इंजीनियर प्रवीण पवार इंजीनियर मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला को शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। बता दें कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला अब अगले तीन साल तक और कुलपति बनी रहेंगी। राजभवन से इस बारे में पत्र जारी किया गया है। 23 दिसंबर को प्रोफेसर संगीता शुक्ला का कार्यकाल समाप्त हो गया था. संगीता शुक्ला ने तीन साल पहले चार्ज संभाला था।