TRENDING TAGS :
Meerut News: महिला प्रधान के जेठ रविशंकर की हत्या में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- आरोपियों ने कुबूला जुर्म
Meerut News Today: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके नाम- रामवीर सिंह, विकास कुमार, हरीश कुमार हैं।
Meerut News Today Three Arrested in the Murder of Mahila Pradhan Brother in Law
Meerut News: मेरठ,13 फऱवरी। मेरठ पुलिस ने हस्तिनापुर में इकवारा गांव की महिला प्रधान के जेठ रविशंकर की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज घटना का खुलासा कर दिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शराब अधिक पीने पर रविशंकर ने उनके साथ गाली गलौच की थी। उन्होंने गुस्से में आकर रविशंकर की फावडे से वार उसकी हत्या की थी फिर उसके शव को लुकाधडी के जंगल मे कुण्डा जाने वाले मार्ग के किनारे निर्मल के खेत के पास फेंक दिया था।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके नाम- रामवीर सिंह, विकास कुमार, हरीश कुमार हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि घटना के दिन यानी 10 फऱवरी की रात गजपुरा जंगल में पप्पू त्यागी के टयूबैल पर हम तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। शराब अधिक पीने पर रविशंकर द्वारा रामबीर व विकास के साथ गाली गलौच की गयी। रविशंकर को विकास व रामबीर द्वारा गाली देने से मना किया गया नही माना तभी गुस्से में आकर रामबीर व विकास द्वारा डंडे से मारपीट कर अधमरा कर दिया गया फिर उसके बाद विकास द्वारा फावडे से उसके मुंह व गर्दन पर वार किया गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
शव को ठिकाने के लिए विकास ने अपने भाई हरीश को घर से बुलाया। रामबीर ने अपनी मोटर साईकिल प्लेटिना की चाबी विकास को दी और कहा कि इस शव को ठिकाने लगा दो। तभी विकास ने अपने भाई हरीश को घर से बुलाया रवि शंकर की लाश को मोटरसाईकिल पर रामबीर द्वारा लदवाकर हरीश को पीछे बैठाकर विकास मोटरसाईकिल चलाकर गंगा में लाश को फेंकने जा रहा था। रास्ते में लाईट दिखायी देने पर लुकाधडी के जंगल में डालकर मोटरसाईकिल से वापस टयूबैल आ गये मोटरसाईकिल को टयूबैल के पास बने कमरे में छुपाकर डंडा झाडी में छिपाकर व फावडा सरसों के खेत में छिपा दिया और रामबीर द्वारा मृतक के खून को साफ कर दिया गया। रामबीर व हरीश व विकास मौके से भाग गये रामबीर व विकास इकावारा के जंगल में ही छिप गये पुलिस द्वारा लगातार जंगल में कैम्प कर उनकी घेराबंदी करके आज सुबह कर लिया व थाना से दूसरी टीम द्वारा अभियुक्त हरीश को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक फावडा व डंडा व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई हस्तिनापुर थाना प्रभारी राम प्रकाश शर्मा कर रहे थे।
बता दें कि हस्तिनापुर में इकवारा गांव की महिला प्रधान के जेठ रविशंकर की सोमवार देर रात गांव के बाहर खेत में धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार सुबह लाश मिलने पर मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रामवीर और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ थाना हस्तिनापुर पर धारा 103(1)/238 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया था।