Meerut News: मुठभेड़ में दिल्ली के तीन गोकश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Meerut News: जवाबी फायरिंग में एक बदमाश बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया और बाइक समेत गिर गया। दो बदमाश गन्ने के खेत की ओर भागने लगने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उनको भी गिरफ्तार कर लिया।

Sushil Kumar
Published on: 8 Nov 2024 4:48 AM GMT
police encounter
X

police encounter (फोटो: सोशल मीडिया )

Meerut News: मेरठ के मवाना क्षेत्र में टिगरी के जगंल में देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन गोकशो को गिरफ्तार किया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इन बदमाशों द्वारा बीती पाच नवम्बर को ग्राम तिगरी के खेतों में तीन बैलों को काटकर गौ हत्या की गई थी। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मवाना पर गिरफ्तार अभियुक्तो और इनके तीन अन्य साथियों के खिलाफ धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने देर रात हुई मुठभेड़ की बावत जानकारी देते हुए आज सुबह बताया कि देर रात्रि में थाना मवाना प्रभारी राजेश कुमार काम्बोज की अगुवाई में मवाना पुलिस की टीम द्वारा टिगरी अन्डर पास पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। वह बाइक को तेजी से दौड़ाकर ग्राम मुबारिकपुर की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया और बाइक समेत गिर गया। दो बदमाश गन्ने के खेत की ओर भागने लगने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उनको भी गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों के कब्जे से बाइक,तंमचा व कारतूस बरामद

घायल बदमाश की पहचान आकाश पुत्र बाबू राम निवासी झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली के रूप में हुई है। दूसरा उसका भाई गोपाल व तीसरा मोहल्ले का ही आलोक है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपी बागडिये ( बंजारे ) हैं जिनका कोई स्थायी ठिकाना नहीं है। स्थान बदल –बदल कर भिन्न-भिन्न स्थानों पर जाकर निवास करते हैं। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से बाइक,तंमचा व कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश आकाश उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story