×

Meerut News: टयूवबैलों पर सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Meerut News: ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूपों में सेंध लगाकर स्टार्टर व तार चोरी करने वाले तीन आरोपियों को परीक्षितगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर हजारों रुपये कीमत का चोरी किया गया तार, चोरी में प्रयुक्त उपकरण, वारदात में प्रयुक्त कार तथा एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

Sushil Kumar
Published on: 29 Dec 2024 10:58 PM IST
Meerut News: टयूवबैलों पर सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार
X

टयूवबैलों पर सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार (Newstrack)

Meerut News: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूपों में सेंध लगाकर स्टार्टर व तार चोरी करने वाले तीन आरोपियों को परीक्षितगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर हजारों रुपये कीमत का चोरी किया गया तार, चोरी में प्रयुक्त उपकरण, वारदात में प्रयुक्त कार तथा एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में गुफरान पुत्र खिलाफत निवासी थाना किठौर, आमिर पुत्र मोबिन व अंजार पुत्र इंतजार निवासी गांव राधना शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 6/7 दिसम्बर की रात्रि में ग्राम इकला रसूलपुर के जंगल में स्थित चार नलकूपों से तथा दिनांक 21/22 की रात्रि में ग्राम सोना व खजूरी के जंगल से चोरी किये गये स्टार्टर व तार से सम्बन्धित अभियुक्त गुफरान व आमिर को दो प्लायर, एक हथौड़ा, दो पेचकस, तीन अलग-अलग साइज के रिंच, दो पैना रिंच, एक एडजेस्टेबल स्पैनर व एक क्राउबर तथा 800 ग्राम तांबे के तार का एक गुच्छा व घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तीसरे अभियुक्त आमिर के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। प्रवक्ता के अनुसार अभियुक्त की निशानदेही पर अंजार पुत्र इंतजार निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ को चोरी के शेष माल सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक बोरी में 2 किग्रा तांबे का तार व दूसरी बोरी में 3 किग्रा तांबे का तार बरामद किया गया।

इस सम्बन्ध में थाना परीक्षितगढ़ पर पूर्व से पंजीकृत अभियोगों में बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर वृद्धि की गयी। अभियुक्त आमिर के पास से बरामद तमंचा 315 बोर मय कारतूस के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। प्रवर्तन द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त छात्र किस्म के अपराधी हैं तथा इनके विरुद्ध मेरठ, हापुड़ एवं गाजियाबाद के कई थानों में अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व थाना परीक्षितगढ़ के उपनिरीक्षक हेमेन्द्र सिंह, देशदीपक, अजीत सिंह कर रहे थे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story