×

Meerut News: टायर शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, लाखों के टायर बरामद, दो गिरफ्तार

Meerut News: 31 जनवरी को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर शनिवार को घटना का खुलासा कर दिया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी के सीऐट कंपनी के 35 टायर, 3 बेट्री, एक मोबाईल व घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी(चार पहिया) बरामद हुआ है।

Sushil Kumar
Published on: 8 Feb 2025 9:56 PM IST
Meerut News
X

 Meerut News ( Pic- Social- Media)

Meerut News: जिले के टीपी नगर थाना इलाके में स्थित एक टायर शो रूम में 31 जनवरी को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर शनिवार को घटना का खुलासा कर दिया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी के सीऐट कंपनी के 35 टायर, 3 बेट्री, एक मोबाईल व घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी(चार पहिया) बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो कई दिनो से शोरूम की रेकी कर रहे थे जिन्होने मौका देखकर घटना को अन्जाम दिया।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना टीपी नगर व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पकड़े गए अभियुक्तों के नाम संदीप पुत्र सरजीत और करतार पुत्र भोले सिंह निवासी ग्राम घाट पांचली थाना जानी जनपद मेरठ हैं। प्रवक्ता ने बताया कि थाना टी०पी० नगर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरो द्वारा एम0एस0 ट्रेडिंग कम्पनी सिएट टायर के शोरूम से सीऐट कम्पनी के टायर, कैश, बैट्री व एक मोबाईल रात के समय ताला तोडकर चोरी करने की घटना कारित की गयी । जिसके संबंध में थाना टीपी पर अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 331(4),305 बीएनएस बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया।

घटना के अनारवण हेतु थाना टीपी नगर पुलिस व सर्विलास टीम के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व मुखबिर खास की मदद से थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा सर्विलांस प्रभारी नितिन कुमार की अगुवाई में क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदीप जाटव और करतार जाटव को मय छोटा हाथी पिकअप (चार पहिया ) के गिरफ्तार किया गया। छोटे हाथी में रखे चोरी के करीब 35 टायर सीऐट कम्पनी, 3 बैट्री Amaron कम्पनी की, चोरी का मोबाईल व चोरी के करीब 7 हजार रूपये बरामद किया गया । अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो कई दिनो से उक्त शोरूम की रेकी कर रहे थे जिन्होने मौका देखकर घटना को अन्जाम दिया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story