×

Meerut News: ट्रेडिंग टॉस्क से पैसे कमाने का लालच देकर ठगी, 6 लाख से अधिक लूट लिये साइबर ठगों ने, दो गिरफ्तार

Meerut News: पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मौ0 आहद सैफी ने बताया कि साहब मैने मेरे मौहल्ले के रहने वाले जहीर खान के कहने पर अपना खाता पंजाब बैंक में खुलवाया था।

Sushil Kumar
Published on: 23 March 2025 4:34 PM
Meerut News: ट्रेडिंग टॉस्क से पैसे कमाने का लालच देकर ठगी,  6 लाख से अधिक लूट लिये साइबर ठगों ने, दो गिरफ्तार
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ की साइबर क्राइम पुलिस ने 6: 60 लाख रुपए की साइबर ठगी के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 मार्च को थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पर वादी सिद्वार्थ गौतम पुत्र राजीव शर्मा ने सूचना दी थी कि ऑनलाईन टेलीग्राम के माध्यम से आवेदक को ट्रेडिंग के माध्यम से टास्क के आवेदक को पैसे कमाने का लालच देकर आवेदक के दो खातों से विभिन्न ट्रांजेक्शनों में कुल-660000 रूपये ट्रांस्फर कराकर ऑनलाइन ठगी कर ली गयी हैं। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 30/2025 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता व 66डी आई0टी0 एक्ट में पंजीकृत किया गया था।

प्रवक्ता के अनुसार इस मामले के खुलासे के लिए थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ की पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव की अगुवाई में एक मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त मौ0 आहद सैफी पुत्र मौ0 इरफान सैफी और जहीर खान पुत्र जीमल खान मौहल्ला रामनगर,गुलावठी थाना गुलावठी बुलन्दशहर से गिरफ्तार किये गये हैं। जिनको न्ययालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजा गया है।

इससे पहले पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मौ0 आहद सैफी ने बताया कि साहब मैने मेरे मौहल्ले के रहने वाले जहीर खान के कहने पर अपना खाता पंजाब बैंक में खुलवाया था। जिसने मुझे बताया कि उसमें गेमिंग का पैसा आयेगा । जिसके एवज में मुझे दस हजार रुपए देने की बाद हुई थी। दुसरे अभियुक्त जहीर खान से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अजमेर निवासी किसी सूरज से उसकी ऑनलाईन मिला बात हुई थी।

जिसने उसे खाते किराये पर देकर पैसे कमाने के बारे में बताया उसने ही अभियुक्त मौ0 आहद सैफी के खाते में पैसे डलवाये थे। जो उसके कहने पर एटीएम से निकाल कर व कुछ पैसा उसके बताये खातों में ऑनलाईन ट्रास्फर मेरे द्वारा किया गया था तथा एटीएम से निकाले गये पैसों में से अपना कमीशन काट कर शेष रकम के बराबर की यूएसडीटी क्रप्टोकरेन्सी उपरोक्त सूरज के बताये हुये बाईनेन्स बॉलेट में भेज दिया गया। इसके बदले मुझे 100000 रू0 की ट्रांजेक्शन पर 2000 रू0 व एक खाता देने के 10000रू0 मिलते थे।

साहब में छोटी-मोटी मजदूरी करता हूं इतनी आसानी से पैसा मिलते देख मुझे लालच आ गया। मैने अबतक इनको 8 से दस खाते दिये हैं तथा कई बार इनके कहने पर खातों से पैसे निकालकर उतने रकम की यूएसडीटी भेजी है। इस सब से मैने अबतक लगभग डेढ लाख रूपये कमाये हैं। जो अपने शौक मौज मे तथा अपने रोज मर्रा के खर्चे मे इस्तेमाल कर लिया है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story