×

Meerut News: लापता व्यवसायी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Meerut News: थाना परतापुर क्षेत्र से लापता हुए व्यवसायी इरफान अली की हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

Sushil Kumar
Published on: 7 April 2025 10:07 PM IST (Updated on: 7 April 2025 10:09 PM IST)
Sensational reveal of murder of missing businessman, two accused arrested
X

लापता व्यवसायी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में थाना परतापुर क्षेत्र से लापता हुए व्यवसायी इरफान अली की हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार, कार तथा अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद पुत्र शकील और रोहित कुमार पुत्र गुरवचन सिंह के रूप में हुई है। दोनों को स्वाट टीम और परतापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया।

चार अप्रैल को इरफान अली हुए थे गायब

जानकारी के अनुसार, चार अप्रैल को आमिर खान ने अपने पिता इरफान अली की गुमशुदगी की सूचना दी थी। जांच के दौरान पुलिस को इरफान अली का शव महरौली क्षेत्र स्थित बम्बा से बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी जावेद ने बताया कि उसका इरफान अली से पुराना परिचय था और दोनों के बीच पांच लाख रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उसने अपने साथी रोहित के साथ मिलकर पहले लोहे के एंगल से इरफान पर हमला किया, फिर उन्हें गोली मार दी और शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार, तमंचा, कारतूस और लोहे का एंगल भी बरामद कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी जावेद के खिलाफ पूर्व में भी हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस फिलहाल मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संभावित संलिप्तताओं की भी पड़ताल की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story