×

Meerut News: मेरठ पुलिस ने 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को दबोचा

Meerut News: पुलिस ने इनके पास से गौमांस के साथ एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों गौतस्कर मेरठ जिले के रहने वाले हैं।

Sushil Kumar
Published on: 27 Aug 2024 7:16 PM IST
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

 Meerut News ( Pic- Newstrack)  

Meerut News: जिले की सर्विलांस टीम व थाना खरखौदा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 25000 के इनामी परवेज समेत दो गौतस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से गौमांस के साथ एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों गौतस्कर मेरठ जिले के रहने वाले हैं।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज शाम बताया कि थाना खरखोदा क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर रोड से मीरपुर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25000 के इनामी परवेज समेत दो गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अखलाक उर्फ गुल्लू पुत्र भूरा निवासी पिल्लोखड़ी श्यामनगर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ है। एक अन्य वांछित अभियुक्त शहजाद पुत्र जबरदीन निवासी ग्राम जई थाना भावनपुर खड़ी फसल लाभ उठाकर से भागने में कामयाब रहा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एवं इनके फरार साथी के खिलाफ खरखौदा पर धारा 109 बीएनएस में मुकदमा दर्ज है, जिसमें इनकी तलाश की जा रही थी।

थाना खरखौदा पर गिरफ्तार अभियुक्तों परवेज, अखलाक उर्फ गुल्लू व भागे हुए अभियुक्त शहजाद के विरूद्ध मु0अ0सं0 215/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25/28 आयुध अधि0 व 3/5/8 गौवध अधि0 पंजीकृत किया गया है।दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद कारतूस खोखा 315 बोर व दो अदद स्कूटी व एक कुल्हाड़ी, दो छुरा, एक रस्सा व लगभग 22 किलो गोवंशीय मीट बरामद हुआ है। दोनों अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई प्रभारी सर्विलांस नितिन पाण्डेय और थाना खरखौदा के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश कुमार कर रहे थे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story