TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में दो दिवसीय रोजगार मेला 27-28 फरवरी को, दस हजार से अधिक पदों पर भर्ती का है मौका
Meerut News: सौ से अधिक नामचीन कंपनियां भाग ले रही हैं। रोजगार मेलों में इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक तथा डिप्लोमा,आई0टी0आई0, उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है।
Meerut News (Photo Social Media)
Meerut News: मेरठ और आसपास के जनपदों के युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। आपको बता दें कि क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय की ओर से स्वामी विवेकानन्द सुभारती यूनिवर्सिटी परतापुर बाईपास मेरठ में दो दिवसीय वृहद् रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस मेले में 100 नामचीन कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं, जिनके द्वारा इस रोजगार मेले में 10,000 से अधिक पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि रोजगार मेलों में इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक तथा डिप्लोमा,आई0टी0आई0, उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है।
सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ मण्डल मेरठ ने बताया कि दिनांक 27 व 28 फरवरी को स्वामी विवेकानन्द सुभारती यूनिवर्सिटी परतापुर बाईपास मेरठ में दो दिवसीय वृहद् रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक तथा आई0टी0आई0, डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता आदि से सम्बन्धित निजी क्षेत्र की 100 नामचीन कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही है। वर्तमान में अभी तक 39कम्पनियॉ पोर्टल पर उपस्थित हो चुकी है, प्रत्येक दिन 60-70 कम्पनियॉ पोर्टल पर आयेगी। जोकि 5000-15000 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराके रोजगार दिये जायेंगे। इन पदों हेतु 15000-30000 रूपये वेतन प्रस्तावित किया गया है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन अवश्य करायें तथा पंजीयन के यूजर आई0डी0/पासवर्ड से लॉगिन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप् कम्पनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें।
सहायक निदेशक के अनुसार जिन अभ्यर्थियों का पोर्टल पर पंजीयन नही है वह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निःशुल्क की जायेगी। मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण कॅरियर रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा। रोजगार मेले की समस्त प्रक्रिया निःशुल्क सम्पन्न करायी जाती है।