×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, दो बदमाश घायल, कई मामलों में थे वांछित

Meerut News: पुलिस पूछताछ में पता चला कि कई मामलों में वांछित चल रहे दोंनो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे और पुलिस को देखकर भाग रहे थे।

Sushil Kumar
Published on: 9 Jan 2024 2:22 PM IST
Meerut News
X
मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार (Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ देहात में बिकरू गांव के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि कई मामलों में वांछित चल रहे दोंनो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे और पुलिस को देखकर भाग रहे थे।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामला मेरठ के देहात के थाना जानी क्षेत्र के भोला की झाल का है। यहां देर रात थाना जानी प्रभारी प्रजन्त त्यागी की अगुवाई में चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने बाइक सवार दो बदमाशो को रोकने की कोशिश की, तभी भाग रहे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों पर फायर किया। पुलिस फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। करीब आधा घंटे बाद जंगल के रास्ते पर जंगल में छिपे दूसरे बदमाश ने भी पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने पर दूसरा बदमाश भी घायल हो गया। घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपने नाम नफीस पुत्र असगर निवासी खेड़की मुज्जकीपुर आर आदिल पुत्र मुंसब निवासी सिसौला कलां बताए हैं। आदिल नाम का बदमाश जानी थाना से गैंगस्टर का वंचित चल रहा है ‌और वही दूसरे बदमाश नफीस पर तीन दर्जन से ज्यादा डकैती लूट 307 जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज है दोनों बदमाशों के पास से एक-एक तमंचा 315 का कारतूस बरामद हुए हैं।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story