TRENDING TAGS :
Meerut News: सड़क से गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, फायरिंग में दो घायल
Meerut News:बात तू तड़ाक से शुरू होकर हाथापाई और फिर फायरिंग में तब्दील हो गई। फायरिंग में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना भावनपुर क्षेत्र में आज सड़क पर खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर एक ही गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बात तू तड़ाक से शुरू होकर हाथापाई और फिर फायरिंग में तब्दील हो गई। फायरिंग में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। एहतियाती के तौर पर घटना स्थल क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना में शामिल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
तू -तड़ाक हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गई
घटना थाना भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चैहान गांव की बताई जा रही है। यहां जिला मुख्यालय पर मिली जानकारी के अनुसार राली चैहान गांव निवासी दो युवक अपनी गाड़ी लेकर सड़क पर खड़े थे। तभी वहां गांव के ही चार युवक एक स्विफ्ट कार में पहुंचे उन्होंने दोनों युवकों से सड़क पर खड़ी गाड़ी हटाने को कहा। लेकिन उन्होंने अपनी कार हटाने से मना कर दिया, इसके बाद दोनों पक्षों में तू तड़ाक होने लगी। देखते ही देखते तू -तड़ाक हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गई।
आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी
इस दौरान जैसा कि आरोप है कि स्विफ्ट सवार युवकों में से एक युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी जो कि सामने खड़े दोनों युवकों को जा लगी। गोली लगते ही सड़क पर खड़े दोनों युवक घायल हो गए। इसी बीच गोली की आवाज सुनकर घायल युवकों के परिचित भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने हमलावर आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। घायल पक्ष के लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण आरोपी हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए घटनास्थल से भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है
जानकारी के अनुसार घायल युवकों के नाम कृष्ण और अशोक बताए जा रहे हैं। घटना के समय दोनों युवक अपनी वैगनआर कार से गांव में खड़े थे। घायल पक्ष का कहना है कि इसी दौरान गांव के ही चार युवक स्विफ्ट कार लेकर पहुंचे और सड़क से वैगनआर कार हटाने को कहा। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जिसमें गोली चल गई। अशोक के माथे पर एक गोली लगी है जबकि कृष्ण के हाथ में गोली लगी है। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।