×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बैंक कर्मचारी से लूट करने वाले दो लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

Meerut News: पुलिस की बैंक कर्मचारी से लूट करने वाले बदमाशों से शनिवार को मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल हुए हैं।

Sushil Kumar
Published on: 22 Jun 2024 5:26 PM IST
meerut news
X

बैंक कर्मचारी से लूट करने वाले दो लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में घायल (न्यूजट्रैक)

Meerut News: जिले में पुलिस की बैंक कर्मचारी से लूट करने वाले बदमाशों से शनिवार को मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो लुटेरे घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया माल बरामद किया है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मुठभेड़ की बावत जानकारी देते बताया कि 21 जून को रात्रि जय प्रकाश मिश्र पुत्र सुरेन्द्र मिश्र निवासी डुंगरावली के पास आरएफ रोड परतापुर मेरठ, जो कॉपरेटिव बैंक किठौर में कार्य करते है, बैंक से वापस आ रहे थे। चिन्दौडी पुलिया के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जयप्रकाश को रोककर उनसे सोने की अंगूठी तथा करीब 10,300 रूपये लूट लिये। लूट का विरोध किये जाने पर बदमाशों द्वारा जयप्रकाश के ऊपर गोली चला दी, जिससे जयप्रकाश घायल हो गये।

सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर जयप्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में घायल पीडित की पत्नी चन्दा मिश्र की तहरीर पर थाना लोहियानगर पर मु0अ0सं0 278/2024 धारा 394 भादवि बनाम तीन अज्ञात अभियुक्तों के पंजीकृत किया गया। एसएसपी के अनुसार घटना के बाद पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी।

पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित जागृति विहार गोल चक्कर के पास पहुंच गई जहां पुलिस ने भाग रहे बदमाशों को ललकारा इस दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले बदमाश समीर पुत्र नियाज और अमन पुत्र अकरम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। वहीं मौके का फायदा उठाकर बदमाशों का एक साथी शाकिब पुत्र शेर खान निवासी मदीना कालोनी फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है और उनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story