Meerut News: मेरठ में माल गाड़ी के दो चक्के पटरी से उतरे, हादसा शंटिंग के दौरान होने से कोई नुकसान नहीं

Meerut News: माल गाड़ी के डिरेल होने से उत्कल, नौचंदी समेत आधा दर्जन गाड़ियां विलंबित होने के बारे में पूछने पर पुलिस अधीक्षक, रेलवे ने बताया कि इस बारे में जानकारी रेलवे अधिकारी ही दे सकते हैं।

Sushil Kumar
Published on: 25 Oct 2024 9:56 AM GMT
Meerut News ( Pic- News Track)
X

Meerut News ( Pic- News Track)

Meerut News: मेरठ में सिटी रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान माल गाड़ी की एक बोगी के दो चक्के आज उतरने के कारण अपलाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया।रेलवे अधीक्षक मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते हुए न्यूज़ट्रैक को इतना ही बताया कि शंटिंग के दौरान माल गाड़ी की एक बोगी के दो चक्के आज सुबह करीब 9-10 बजे के बीच में सिटी स्टेशन पर पटरी से उतरे हैं। उन्होंने बताया कि घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

माल गाड़ी के डिरेल होने से उत्कल, नौचंदी समेत आधा दर्जन गाड़ियां विलंबित होने के बारे में पूछने पर पुलिस अधीक्षक, रेलवे ने बताया कि इस बारे में जानकारी रेलवे अधिकारी ही दे सकते हैं। रेलवे पीआरओ को फोन मिलाया गया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।इधर ,सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने घटना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया। न्यूज़ट्रैक से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बारे में हम आपको कुछ नहीं बता सकते हैं। हम इस बारे में कुछ भी बताने के लिए अधिकृत नहीं है।

घटना के बारे में पीआरओ रेलवे प्रेस रिलीज जारी करेगा। हमें ऊपर से कुछ भी बताने से बिल्कुल मना कर रखा है। अलबत्ता, सिटी स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि मालगाड़ी को यार्ड में ले जाते समय घटना हुई है।उधर, सूत्रों के अनुसार माल गाड़ी के डिरेल होने से उत्कल, नौचंदी समेत आधा दर्जन गाड़ियां विलंबित हुई हैं। नौचंदी एक्सप्रेस दोपहर 12:00 सिटी स्टेशन से रवाना हुई।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story