×

Meerut News: जिलाधिकारी के सामने उद्यमियों ने उठाई सड़कों में गड्ढों और जलभराव की समस्या

Meerut Crime News: इसमें उद्यमियों ने औद्योगिक इलाकों के साथ अन्य स्थानों पर खराब सड़क का मुद्दा उठाया और टूटी-गड्ढायुक्त सड़कों के निर्माण की मांग की।

Sushil Kumar
Published on: 2 Jan 2025 7:17 PM IST
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

 Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: विकास भवन सभागार में बृहस्पतिवार को डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। इसमें उद्यमियों ने औद्योगिक इलाकों के साथ अन्य स्थानों पर खराब सड़क का मुद्दा उठाया और टूटी-गड्ढायुक्त सड़कों के निर्माण की मांग की। डीएम ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा।

बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि एवं नये प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। बैठक में कुल 18 बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

बैठक में एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आईआईए द्वारा कुंडा गेट से बिग बाईट तक सडक में गड्डे, असमान सतह और अपर्याप्त जल निकासी की हालत से अवगत कराते हुये समस्या निस्तारण का अनुरोध किया गया, जिस पर नगर निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य के लिए ऐस्टीमेट तैयार कर दिया गया है, पन्द्रहवें वित्त आयोग की बैठक में स्वीकृति उपरांत कार्य कराया जायेगा। गगोल रोड पर इन्द्रिरापुरम कालोनी के बाहर नाले निर्माण का ऐस्टीमेट तैयार किया गया था परन्तु कार्य अभी तक नहीं हुआ है संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य हेतु निविदा स्वीकृत हो चुकी है, शीघ्र कार्य शुरू कराया जायेगा।

गगोल रोड पर सोफिया स्कूल से आगे न्यूटेक इंडस्ट्री के साथ अंदर वाली सडक पर बहुत सारी मैन्यु0 एवं एक्सपोर्ट इकाईयां है यहां की सडके औैर नालियां बहुत खराब स्थिति में है, जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है समस्या समाधान का अनुरोध किया गया, जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि पन्द्रहवें वित्त आयोग की बैठक में स्वीकृति उपरांत कार्य शुरू कराया जायेगा।

मै0 बिरला एयरकॉन एवं नवीन इलेक्ट्रिकल्स द्वारा बताया गया कि उनकी इकाई के सामने वाली सडक पर आरआरटीएस द्वारा रैपिड रेल हेतु अंडरग्राउंड पिलरो का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे इकाई की बिल्डिंग में दरार आ रही है। इकाई स्वामी द्वारा इस कारण से हो रही क्षति की प्रतिपूर्ति की मांग एवं इसके समाधान का अनुरोध किया गया था, जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मै0 बिरला एयरकॉन द्वारा बिल्डिंग की ड्राइंग एनसीआरटीसी को 02 दिसम्बर 2024 को उपलब्ध कराई गई थी तत्क्रम में ड्राइंग को डीओसी/मै0 एफकॉन संरचना विशेषज्ञ को विश्लेषण हेतु भेज दिया गया है, विश्लेषण रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी, मेरठ जनपद के औद्योगिक एसोसिऐशन के पदाधिकारी एवं अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story