TRENDING TAGS :
Meerut News: यूपी-हरियाणा सीमा मामले में आयुक्त की बैठक, समान डिजाइन के पिलर लगाने के निर्देश
Meerut News: उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा सीमा पर मृदा परीक्षण कराते हुये पिलर्स लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश के पिलर समान डिजाइन के हो।
Meerut News (Photo Social Media)
Meerut News: उत्तर प्रदेश और हरियाणा सीमा के मामले में मेरठ के आयुक्त ने शनिवार को बैठक की और दोनों प्रदेशों की सीमा पर एक समान पिलर लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा सीमा पर मृदा परीक्षण कराते हुये पिलर्स लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश के पिलर समान डिजाइन के हो।
आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश व हरियाणा सीमा के संबंध में सहारनपुर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ व शामली के अधिकारियो के साथ हुई इस बैठक में अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार सहित सहारनपुर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ व शामली जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आयुक्त द्वारा उक्त जिले के गांव जो हरियाणा में शामिल हुए है तथा हरियाणा के गांव जो उपर्युक्त जिलो में शामिल हुए है उनके अभिलेख के आदान-प्रदान की जानकारी प्राप्त करते हुये गांव के भूमि अभिलेखो का विश्लेषण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि हरियाणा के ग्रामो के जो अभिलेख प्राप्त नहीं हुए है उनको प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
गौरतलब है कि मेरठ मंडल के बागपत और गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर मंडल के शामली और सहारनपुर जिले के साथ अलीगढ़ के कुछ गांव हरियाणा की सीमा से लगते हैं। इसके अलावा हरियाणा के 6 जिलों यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल के गांवों की सीमा यूपी से लगती है। इन जगहों पर सीमा विवाद भी है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री उमाशंकर दीक्षित ने 1974-75 में यमुना नदी की गहरी धारा को हरियाणा और यूपी की स्थायी सीमा स्वीकारी थी। तब सीमा पर पिलर लगाए गए थे लेकिन बाढ़ और नदी के तेज बहाव के कारण पिलर्स नष्ट हो गए। इसके चलते भूमि के मालिकाना हक को लेकर दोनों प्रदेशों में अक्सर विवाद रहता है।