TRENDING TAGS :
Meerut News: सिपाही भर्ती परीक्षा पकड़ा गया प्रश्न पत्र ‘आउट’ करने वाले गैंग का मेम्बर
Meerut News: एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि इससे पहले एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ द्वारा 18 फरवरी को आयोजित उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली के प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी सहित 6 सदस्यो को थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
Meerut News: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बुधवार को आरक्षी (सिपाही) भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र ‘आउट’ कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को यहां दिल्ली-देहरादून कंकरखेडा बाईपाल पर थाना कंकरखेडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ 18 फरवरी को उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के सम्बन्ध में थाना कंकरखेडा मेरठ पर धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व 4/5/7/10 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधि0 में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि इससे पहले एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ द्वारा 18 फरवरी को आयोजित उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली के प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी सहित 6 सदस्यो को थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस अभियोग में वांछित अभियुक्तों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। मंगलवार यानी कल एसटीएफ की मेरठ यूनिट को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा का माह फरवरी में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का सदस्य मोनू उर्फ संदीप कुमार दिल्ली- देहरादून बाईपास पर कैलाशी हास्पिटल के पास खड़ा है, जो कही जाने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ द्वारा टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कैलाशी हास्पिटल के पास से अभियुक्त मोनू उर्फ संदीप उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
एएसपी बृजेश कुमार के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम सैफपुरी फिरोजपुर रामराज थाना बहसूमा निवासी मोनू उर्फ संदीप कुमार ने पूछताछ पर बताया कि वह वह उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 के प्रश्न-पत्र की उत्तरकुंजी अपने साथी विजय उर्फ नीटू पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बड़ौत जनपद बागपत से अपने मोबाईल फोन में प्राप्त किया था। उसके पश्चात इसने वह उत्तरकुंजी अपने साथी साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ के मोबाईल फोन पर भेजा था। इसके द्वारा भेजे गये उत्तरकुन्जी को साहिल ने अपने साथी नवीन पुत्र सलेखचन्द निवासी शोभापुर थाना कंकरखेडा को उसके मोबाईल फोन पर भेजा था। नवीन उपरोक्त ने वह उत्तरकुंजी अपने अन्य साथी बिटटू पुत्र दयाराम निवासी अलीपुर थाना सरधना जनपद मेरठ को उसके मोबाईल फोन पर तथा बिटटू ने अपने साथी प्रवीन पुत्र ओमपाल निवासी नंगला ताशी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ को उसके मोबाईल फोन पर भेजा। प्रवीन ने अपने साथी डब्बू उर्फ जोयल पुत्र रामसिंह नि. नंगला ताशी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ के मोबाईल फोन पर भेजा था।