×

Meerut News: यूपी एसटीएफ ने हथियार तस्करी गिरोह के सदस्य राशिद अली को दबोचा,12 बोर के 1975 कारतूस बरामद

Meerut News: एसटीएफ ने हथियार तस्करी गिरोह के शातिर सदस्य राशिद अली को मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसकी कब्जे से 12 बोर के 1975 कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है।

Sushil Kumar
Published on: 4 Feb 2025 7:24 PM IST
Meerut News (Photo Social Media)
X

Meerut News (Photo Social Media)

Meerut News: मेरठ में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने हथियार तस्करी गिरोह के शातिर सदस्य राशिद अली को मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसकी कब्जे से 12 बोर के 1975 कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। यह जानकारी एसटीएफ के मेरठ यूनिट के एएसपी बृजेश सिंह ने मंगलवार शाम दी।

अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त राशिद अली पुत्र शमशाद अली पड़ोस के जनपद मुजफ्फरनगर के गांव जोला थाना बुढ़ाना का निवासी है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि ये कारतूस इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्ट्स (आरआईएसएस) देहरादून से सुभाष राणा और सक्षम मलिक ने मेरठ में किसी को देने के लिए भेजे थे। उन्होंने कहा था कि जब तुम मेरठ पहुंचोगे तो तुम्हें फोन आएगा. जब वह आदमी आपके पास आए तो उससे हमारी बात करा देना और उससे पैसे ले लेना।

एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले करीब दो माह पूर्व एसटीएफ ने कंकरखेड़ा के पोहली तिराहे पर मुठभेड़ के बाद दारोगा के बेटे रोहन को फैक्ट्री मेड 17 बंदूकें और 700 कारतूस समेत गिरफ्तार किया था। रोहन हथियारों की डिलीवरी बागपत के तस्कर अनिल बालियान को देने वाला था। स्कार्पियों सवार चार अन्य बदमाश फरार हो गए थे। रोहन ने पंजाब से हथियार खरीदकर यूपी बिहार और राजस्थान में बेचने की बात कबूल की थी।

अवैध हथियारों की तस्करी के लिए कुख्यात अनिल बालियान उर्फ बंजी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। पश्चिमी यूपी से लेकर उसका गिरोह पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों तक फैला हैं। अनिल बंजी ने कुख्यात संजीव जीवा से एके 47 खरीदी थी।मेरठ में प्रोफेसर राजबीर सिंह पर हुए हमले का सूत्रधार भी बंजी था।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story