TRENDING TAGS :
Meerut News : यूपीएसटीएफ की छापामारी, सुभारती यूनिवर्सिटी में सीएसआईआर-नेट परीक्षा में धांधली की खुली पोल, 2 लोग हिरासत में, मचा हड़कंप
Meerut News : मेरठ में स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीएसआईआर-नेट परीक्षा में नकल के रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है।
Meerut News : मेरठ में स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीएसआईआर-नेट परीक्षा में नकल के रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है। एसटीएफ टीम मौके से हिरासत में लिए गये दो आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि सॉल्वर गैंग की मदद से कैंडिडेट्स के पेपर सॉल्व करवाए गए हैं।
एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि छापामारी मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में की गई है जहां पर आज सीएसआईआर-नेट परीक्षा चल रही थी। इस अधिकारी ने बताया कि एग्जाम सेंटर में नकल की गोपनीय सूचना मिली थी। एसटीएफ की ताजा कार्रवाई पर अभी तक सुभारती यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान एसटीएफ की टीम को यहां सर्वर रूम के लैपटॉप में टीम को एनी डेस्क सॉफ्टवेयर भी मिला] यही नहीं छापेमारी में परीक्षा के सर्वर रूम में लोकल नेटवर्क एरिया के जरिए कनेक्शन मिला है।
परीक्षा में धांधली के मिले सबूत
एग्जाम कराने वाले कर्मचारी अरुण से एक मोबाइल मिला है] जिसमें चार अभ्यर्थियों के नाम रोल नंबर और उनके सिस्टम का IP एड्रेस मिला है। इस IP को सेंटर के बाहर एक व्यक्ति को शेयर किया गया था, जिससे कि इन अभ्यर्थियों का स्क्रीन शेयर किया गया था। इनके प्रश्नपत्र को बाहर से सॉल्वर द्वारा हल किया जा रहा था। हिरासत में लिए गए कर्मचारी के मोबाइल फोन की डिलीट हिस्ट्री चेक करने पर 25 जुलाई की प्रथम और दितीय पाली में हुई परीक्षा में भी नकल कराए जाने के सबूत मिले हैं।
एसटीएफ ने शुरू की जांच
बताया जा रहा है कि 11 अभ्यर्थियों के नाम, डेटा, रोल नंबर भी अरुण के मोबाइल की डिलीट हिस्ट्री में मिले हैं। बता दें कि सीएसआईआर नेट परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद यूपीएसटीएफ ने जांच शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आज की छापामार कार्रवाई की गई है।