TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: उत्तर प्रदेश ठेकेदार संघ ने उत्पीड़न पर उठाई आवाज, मांग पूरी नहीं होने पर आमंत्रित निविदाओं के बहिष्कार की चेतावनी

Meerut News: संघ के अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने बताया की ठेकेदारों की समस्याओं को सुनने के बाद मुख्य अभियंता ने अपने स्तर यानी मुख्य अभियंता स्तर की समस्याओं को हल करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है।

Sushil Kumar
Published on: 26 Oct 2024 4:23 PM IST
Meerut News  ( Pic- News Track)
X

Meerut News  ( Pic- News Track)

Meerut News: विभिन्न समस्याओं से परेशान मेरठ समेत पश्चिमी यूपी की ठेकेदारों ने आज उत्तर प्रदेश ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग के मेरठ क्षेत्र के मुख्य अभियंता को कार्य पूर्ण करने में आ रही अपनी समस्याओं को लेकर नौ सूत्रीय ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देने वालों में मेरठ बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद और बागपत के मुख्य ठेकेदार संगठन के पदाधिकारी भी शामिल थे।

संघ के अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने बताया की ठेकेदारों की समस्याओं को सुनने के बाद मुख्य अभियंता ने अपने स्तर यानी मुख्य अभियंता स्तर की समस्याओं को हल करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है। मुख्य अभियन्ता ने ठेकेदारों को भरोसा दिया है कि उनके स्तर से ऊपर की समस्याओं को लखनऊ सरकार को भेजा जाएगा। रोहित जाखड़ ने कहा है की यदि समय रहते ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो ठेकेदारों द्वारा सभी आमंत्रित निविदाओं का बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संघ के बाबूराम त्यागी अशोक कसाना, सतीश चिकारा, विवेक राणा, सुधीर रमन, दुष्यंत त्यागी, दीपक त्यागी विदित गोयल, सुरेश त्यागी, अभिषेक त्यागी, धर्मेंद्र सांगवान आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश ठेकेदार संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि नव निर्माण अथवा पुनर्निर्माण में नई अनुरक्षण व्यवस्था वर्तमान में 5 वर्ष के लिए लागू की जा रही है, उसमें अनुरक्षण दर पीएमजीएसवाई की दरो के समानांतर दिया जाना आवश्यक है। इसके अलावा रॉयल्टी में 6 गुना दंड समाप्त करने और द्वितीय प्रति को ही मान्य किए जाने तथा द्वितीय प्रति होने के बावजूद अगर किसी और कार्यदायी संस्था में उस रॉयल्टी का प्रयोग किया गया है तो उस कार्यदायी संस्था को पत्र लिखकर कार्यवाही की जाए ना की ठेकेदारों के ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्यवाही की जाए।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story