TRENDING TAGS :
Meerut News: रेस्टोरेंट में शाकाहारी परिवार को मांसाहार परोसने पर हंगामा
Meerut News: दरअसल, गंगानगर के डाउन टाउन कांप्लेक्स स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट में शुक्रवार शाम एक एक परिवार ने विलायती वेज का ऑर्डर किया था, लेकिन गलती से उन्हें रोस्टेड चिकन परोसा गया।
Meerut News: मेरठ के गंगानगर स्थित एक रेस्टोरेंट में शाकाहारी खाने के बदले परिवार को मांसाहार परोस दिया गया। जैसे ही परिवार को इसका पता चला, उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने हंगामा कर दिया। दरअसल, गंगानगर के डाउन टाउन कांप्लेक्स स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट में शुक्रवार शाम एक एक परिवार ने विलायती वेज का ऑर्डर किया था, लेकिन गलती से उन्हें रोस्टेड चिकन परोसा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस घटना को लेकर परिवार ने दूसरे संप्रदाय के स्टाफ पर जानबूझकर ‘धर्मभ्रष्ट’ करने का आरोप लगाते हुये गंगानगर थाने में शिकायत की है। हालांकि अभी तक घटना के संबंध में पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने आज बयान जारी कर कहा कि गंगानगर क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट के सन्दर्भ में स्थानीय एक निवासी ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है कि वें परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गये थे। उन्होंने वेजिटेरियन खाने का आर्डर दिया था। लेकिन,उन्हें नान वेजिटेरियन खाना सर्व किया गया। इस प्रकरण से संबंधित दोनो पक्षों के सभी पहलुओ की जांच की जा रही है। जांच के निष्कर्ष के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। परिवार ने खाने के लिए विलायती वेज ऑर्डर किया था। कुछ देर बाद वेटर रोस्ट चिकन लेकर आया और खाने के लिए परोस दिया। खाना खाने आए परिवार को स्वाद कुछ अजीब लगने पर परिवार ने वेटर को बुलाकर पूछा, तब पता चला ये रोस्ट चिकन है तो परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया। चिकन परोसने वाले वेटर का नाम पूछा तो उसने सुल्तान बताया। इस पर परिवार और भड़क गया और जानबूझकर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाने लगा।बहरहाल,मामले में सच्चाई क्या है इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।