×

Meerut News: एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 11 दोपहिया समेत पांच पकड़े गए

Meerut News: नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त चाहत व देवपाल शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देने के लिए व्यस्त बाजारो व सुनसान इलाको मे रेकी कर वाहन चोरी की घटना कारित की जाती थी।

Sushil Kumar
Published on: 15 Dec 2024 7:34 PM IST (Updated on: 15 Dec 2024 7:35 PM IST)
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: रेकी कर दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर थाना नौचन्दी की पुलिस ने मंगलवार को सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी के 11 दो पहिया वाहन जिनमें तीन एक्टिवा और आठ मोटरसाइकिल शामिल हैं बरामद हुए हैं। बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को मौ0 आरिफ हसन निवासी शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी मेरठ द्वारा थाना नौचन्दी पर तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरो द्वारा सम्राट हेवेन्स होटल के बाहर से आवेदक की मोटर साइकिल को चोरी कर लिया गया है। आवेदक की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0- 360/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।

नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार थाना नौचंदी पुलिस द्वारा अनावरण हेतु किये जा रहे है। प्रयासों के बाद घटना में शामिल बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल रहे अभियुक्त चाहत निवासी खिर्वा नौआबाद थाना सरधना,देवपाल निवासी खिर्वा नौआबाद थाना सरधना को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकडे गये व्यक्तियों ने बताया कि वह जनपद मेरठ व आसपास के जनपदो से वाहन चोरी कर उनको बेचते है अभियुक्तगण की निशादेही पर 08 मोटरसाइकिल/स्कूटी बरामद की गयी।

इनके द्वारा पूर्व मे बेची गयी 03 मोटर साइकिल अभियुक्तों दीपान्शू निवासी ग्राम बहादरपुर थाना सरधना,अंकुर निवासी खिर्वा जलालपुर, त्रिवेश गौस्वामी निवासी मौहल्ला तगायान थाना सरधना मेरठ के कब्जे से बरामद की गयी। बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे विभिन्न थानो पर वाहन चोरी के अभियोग पंजीकृत है। इस मामले में बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 317(2)/317(4)/317(5)/61(2)/112 बीएनएस की वृद्वि करते हुए वाहन चोरो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त चाहत व देवपाल शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देने के लिए व्यस्त बाजारो व सुनसान इलाको मे रेकी कर वाहन चोरी की घटना कारित की जाती थी। और वाहन चोरी करने के बाद वाहनो को सस्ते दामो पर बेच दिया जाता था। जिनके द्वारा बताया गया कि हम काफी समय से घटना कर रहे है लेकिन हर बार पुलिस की नजरो से बच जाते थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व वाहनो की बरामदगी होने पर क्षेत्रवासियो द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गयी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story