TRENDING TAGS :
Meerut: चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर कुलपति ने किया माल्यार्पण, बोलीः ईमानदारी से बिताया पूरा जीवन
Meerut: प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन ईमानदारी से बिताया उन्होंने किसानों की भलाई के लिए हमेशा अपनी पूरी ताकत से काम किया।
Meerut News: भारत रत्न, स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में सोमवार को सुबह उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय परिसर में लगी अन्य महापुरुषों की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात विधि विधान से हवन किया गया। इस मौके पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन ईमानदारी से बिताया।
उन्होंने किसानों की भलाई के लिए हमेशा अपनी पूरी ताकत से काम किया। उनकी जयंती पर हम सभी संकल्प लें कि पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे छात्रों की भलाई के लिए कार्य करेंगे। शोध छात्रों को गुणवत्ता परक शोध कराएंगे। इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, समन्वयक प्रोफेसर केके शर्मा, प्रोफेसर अनिल मलिक, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर संजीव शर्मा डॉक्टर दुष्यंत चौहान डॉ विवेक त्यागी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर नीरज सिंहल, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता इंजीनियर प्रवीण पवार इंजीनियर विकास त्यागी इंजीनियर मनीष मिश्रा इंजीनियर मनोज कुमार डॉक्टर ओमपाल शास्त्री आदि मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह समेत तमाम नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें याद किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सभी किसान बहन-भाइयों को, खेत-मजदूरों को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाए। उन्होंने किसानों के मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व.चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हुए कहा कि स्व.चौधरी साहब का सामाजिक व राजनैतिक जीवन सदैव किसान वर्ग के लिए प्रेरणादायक रहेगा।